18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमरण-अनशन के फैसले का स्वागत

घोड़ासहन. त्रिस्तरीय पंचायती राज को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से बुधवार को जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया आशा देवी ने की़ मुख्य अतिथि व एमएलसी प्रत्याशी खालिद अनवर ने कहा कि गरीबों को राशन नहीं मिलना एक बड़ी समस्या है. इसको लेकर आगामी 25 मार्च को जिले के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला […]

घोड़ासहन. त्रिस्तरीय पंचायती राज को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से बुधवार को जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया आशा देवी ने की़ मुख्य अतिथि व एमएलसी प्रत्याशी खालिद अनवर ने कहा कि गरीबों को राशन नहीं मिलना एक बड़ी समस्या है. इसको लेकर आगामी 25 मार्च को जिले के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला समाहरणालय में आमरण-अनशन करने का जो फैसला लिया गया है, वह स्वागत योग्य है़ पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के सम्मान अधिकार दिलाने के लिए आवाज बुलंद करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा़ बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष कुश कुमार, ऐनुल हक, रामजनम पासवान, सदरूल इमाम, राजेन्द्र पासवान, अब्दुल मनान, मैनुल्लाह, मुन्ना यादव, मो नसीरुद्दीन, धर्मेंद्र यादव, विनोद दास, नरेंद्र यादव, संतोष यादव उपस्थित थे़तैयारी पूरी, मतदान कलघोड़ासहन. प्रखंड के दो पंचायतों में पैक्स चुनाव 20 मार्च को होगा. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसकी जानकारी देते बीडीओ बिंदु कुमार ने बताया कि कदमवा पंचायत में अध्यक्ष पद के पांच व सदस्य पद के 11, नोनौरा पंचायत में अध्यक्ष पद के 11 और सदस्य पद के 12 प्रत्याशी मैदान में है़ कदमवा पंचायत में दो बूथ व नोनौरा में 3 बूथ बनाये गये हैं, जो अतिसंवेदनशील है़ं कदमवा में कुल मतदाताओं की संख्या 1325 व नोनौरा में 2216 है़ दो गिरफ्तारघोड़ासहन. घोड़ासहन पुलिस ने कांड संख्या 47/13 के प्राथमिकी अभियुक्त वीरता चौक निवासी विजय कुमार और कांड संख्या 283/13 के प्राथमिकी अभियुक्त श्रीपुर उतरवारी निवासी सरफुल्लाह खां को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है़ इसकी पुष्टि सअनि वसंत सिंह ने की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें