24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी ने पेशकार पर किया हमला

मुजफ्फरपुर: कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये विचाराधीन कैदी ने मंगलवार को पेशकार पर हमला कर दिया. उसने पेशकार पर ईंट से हमला किया. इसमें पेशकार की छाती में चोट लगी है. पेशकार ने इसकी लिखित शिकायत पीठासीन पदाधिकारी अमित कुमार तिवारी से की है. न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी अमित कुमार तिवारी के न्यायालय […]

मुजफ्फरपुर: कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये विचाराधीन कैदी ने मंगलवार को पेशकार पर हमला कर दिया. उसने पेशकार पर ईंट से हमला किया. इसमें पेशकार की छाती में चोट लगी है. पेशकार ने इसकी लिखित शिकायत पीठासीन पदाधिकारी अमित कुमार तिवारी से की है.

न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी अमित कुमार तिवारी के न्यायालय में विचाराधीन कैदी उदय कुमार को लाया गया. उसे सीजेएम कोर्ट में पेशी के दौरान संचिका फाड़ने के दर्ज मामले में तलब किया गया था. उदय मुशहरी थाना के गंगापुर का रहने वाला है. कोर्ट के पेशकार अनिल कुमार ने पेशी के दौरान संचिका पर हस्ताक्षर करने के लिए कैदी से नाम पूछा. इसी पर पहले से हाथ में ईंट का टुकड़ा लिये उदय ने पेशकार पर हमला कर दिया. हल्ला होने के बाद अगल-बगल के कर्मचारी जुट गये. इसके बाद उदय के साथ आये सिपाही आनन-फानन में उसे कोर्ट हाजत वापस ले आये. उदय पूर्व में भी पेशी के दौरान कोर्ट में हल्ला-हंगामा व संचिका को फाड़ चुका है. वह अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद है. इस केस की सुनवाई एडीजे सात पद्मा कुमारी चौबे के न्यायालय में चल रहा है.

गलतफहमी में फाड़ी थी संचिका
अहियापुर थाना कांड संख्या 393/2014 मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बोचहां थाना के भगवानपुर निवासी उदय कुमार जेल में बंद है. उसकी पेशी नौ मार्च को सीजेएम के यहां होनी थी. हाजत के सिपाही ने बोचहां भगवानपुर निवासी उदय कुमार के बदले पेशी के लिए पत्नी की हत्या के जुर्म में बंदी उदय कुमार को ले आया था. पेशी के दौरान पेशकार ने उदय से नाम पूछा था. इस पर वह आग-बबूला हो गया. हस्ताक्षर के लिए जैसे ही संचिका निकाली, उदय ने उसे टुकड़ा-टुकड़ा कर फाड़ दिया. इसके बाद पेशकार मनोज कुमार के बयान पर सीजेएम की अदालत में केस दर्ज किया गया था. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी अमित कुमार तिवारी के न्यायालय में भेज दिया था. उसी मामले में उदय कुमार की पेशी मंगलवार को थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें