22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिकर्ताओं की भूख हड़ताल जारी

मुजफ्फरपुर: बीमा धारक व अभिकर्ताओं पर केंद्र सरकार व एलआइसी प्रबंधन की हमलावर नीतियों के विरुद्ध एलआइसी अभिकर्ताओं की भूख हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. मंडल कार्यालय में सुबह से शाम तक मंडल महासचिव प्रभात कुमार, ब्रांच वन के अध्यक्ष सीतेश कुमार निराला, ब्रांच टू कोषाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, ब्रांच थ्री के […]

मुजफ्फरपुर: बीमा धारक व अभिकर्ताओं पर केंद्र सरकार व एलआइसी प्रबंधन की हमलावर नीतियों के विरुद्ध एलआइसी अभिकर्ताओं की भूख हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. मंडल कार्यालय में सुबह से शाम तक मंडल महासचिव प्रभात कुमार, ब्रांच वन के अध्यक्ष सीतेश कुमार निराला, ब्रांच टू कोषाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, ब्रांच थ्री के भारत भूषण व सीएबी के प्रणय कुमार भूख हड़ताल पर बैठे रहे.

आंदोलन 21 मार्च तक जारी रहेगा. प्रत्येक दिन सभी ब्रांच के एक अभिकर्ता सुबह से शाम तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे. प्रदर्शन के कारण कार्यालय में सन्नाटा पसरा था. दूर से दूर से आये ग्राहकों को काफी परेशानी हुई. न कोई नया बीमा हुआ और न ही प्रीमियम की राशि जमा हुई. प्रदर्शन का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष बीपी यादव व मंडल सचिव प्रभात कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है.

प्रदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य योगेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी सुशील कुमार, ब्रांच वन के अध्यक्ष सीतेश कुमार निराला, सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार दास, ब्रांच टू के अध्यक्ष जय कुमार, सचिव संजय वर्मा, कोषाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, ब्रांच तीन के अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष घनश्याम कुमार, सीएबी अध्यक्ष केशव कुमार, सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रणय कुमार, सहित नागेंद्र झा, लाल बहादुर साह, अभय चौधरी, सुरेश कुमार, बासुदवे कुमार, छोटन शर्मा, नांटुन कुमार, जफर हसन रजा, सतीश झा, मनोज कुमार, मुरली मनोह साह सहित दर्जनों अभिकर्ता मौजूद थे.

20 करोड़ का नुकसान

एलआइसी अभिकर्ताओं के आंदोलन के कारण पिछले तीन दिनों से काम ठप है. मार्च महीने में सबसे अधिक बीमा होता है. यूनियन के नेताओं की मानें तो इन तीन दिनों में मंडल की 14 शाखाओं में करीब 20 करोड़ से अधिक व्यापार प्रभावित हुआ है. इस तीन दिनों में एलआइसी को करीब 10 हजार नयी पॉलिसी का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें