21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछुआरा विरोधी है राज्य सरकार : विंदेश्वर सहनी

फोटो :: माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसूबे के विभिन्न जिलों में बीते 15 फरवरी से जुब्बा सहनी शहादत दिवस मनाया जा रहा है. अब यह आखिरी पड़ाव में है. 19 मार्च को इसका समापन समारोह मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम आयोजित होगा. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता […]

फोटो :: माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसूबे के विभिन्न जिलों में बीते 15 फरवरी से जुब्बा सहनी शहादत दिवस मनाया जा रहा है. अब यह आखिरी पड़ाव में है. 19 मार्च को इसका समापन समारोह मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम आयोजित होगा. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव सहित कई सांसद, विधायक व विधान पार्षद शामिल होंगे. यह बातें भाजपा मत्स्यजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वर सहनी ने कही. वे मंगलवार को जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, समारोह में मुजफ्फरपुर व आस-पास के जिलों के मछुआरे शामिल होंगे. समारोह में मुख्य रू प से मछुआरों से जुड़ी समस्याओं पर ही चर्चा होगी. उन्होंने बिहार सरकार को मछुआरा विरोधी बताया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, भगवानलाल सहनी, अशोक सहनी, प्रभात कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें