मुजफ्फरपुर : रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कर्मी से धोखा देकर 60 हजार रुपये की ठगी की गयी. पैसे मांगने पर पीड़िता को धमकी दी गयी. विवि कर्मी ने थक हार काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार अनामिका कुमारी मूल रूप से कलमबाग चौक की रहने वाली है. वह रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत है. वे विवि परिसर में ही क्र्वाटर नंबर सी-13/01 डिमोंसट्रेटर कॉलोनी में रहती है. मालीघाट निवासी शिव शंकर राय का पुत्र विजय कुमार कृषि विवि में पढ़ता था.
ढाई साल पूर्व दोनों बाप–बेटे ने धोखा देकर अनामिका कुमारी से 60 हजार रुपये लिये थे. पैसे लेने के बाद विजय पैसे नहीं लौटा रहा था. बार–बार तगादा करने पर 5 सितंबर 2012 को उसने पैसे देने की बात स्वीकार की थी. बताया जाता है कि आगे चल कर विजय को कॉलेज से निकाल दिया गया.
वही अनामिका के पैसे मांगने पर धमकी मिलने लगी. अनामिका का कहना है कि ढ़ाई साल बीत जाने के बाद उसके पैसे नहीं मिले. उसे पैसे की जगह बेटे के अपहरण की धमकी मिली. थक हार कर उसने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अनामिका का कहना था कि शिव शंकर राय का बेटा कृषि विवि में पढ़ता था.
पैसे मांगने पर मुङो मंत्री का पूर्व पीए होने की धमकी देते हुए शिव शंकर राय ने गाली–गलौज करते हुए बेटे को उठाने की धमकी दी. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.