मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के कच्ची–पक्की चौक से रविवार को हरिशंकर मनियारी पंचायत के मुखिया मनोज सहनी का 8 साल का पुत्र लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि मुखिया का अतरदह मोहल्ले में डेरा है.
रविवार की दोपहर उनका बेटा कृष्णकांत घर से निकल कच्ची–पक्की चौक पर आया था. लेकिन वापस घर नहीं लौटा. उसके नहीं लौटने पर परिजनों के खोज की. चौक के आसपास पूछने पर भी नहीं पता चलने पर सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.