पटना हाइकोर्ट के आदेश पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने दी मंजूरी
मुजफ्फरपुर : तीन माह से दस बीएड कॉलेजों की संबद्धता व उसमें नामांकित छात्रों के पंजीयन को लेकर शुरू विवाद पर विराम लग गया है. पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने छह पुराने बीएड कॉलेज समेत लंबित दस नये बीएड कॉलेजों में नामांकित छात्रों का पंजीयन करने की मंजूरी दे दी है. इससे दस नये बीएड कॉलेज में नामांकित एक हजार छात्रों को बड़ी राहत मिली है.
पंजीयन के बाद अगले माह परीक्षा भी हो जायेगी. हालांकि दस नये बीएड कॉलेजों को सत्र 2012-13 में ही नामांकित छात्रों के पंजीयन करने का आदेश मिला है. विवि अधिकारियों ने बताया कि चालू सत्र 2013-14 में छात्रों का नामांकन लेने से पूर्व इन दस नये बीएड कॉलेजों को विवि से संबद्धता लेने की सारी प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा. इसके लिए सिंडिकेट व सीनेट से अनुमति लेना अनिवार्य होगा.
20 अगस्त से होगा पंजीयन
सत्र 2012-13 में नामांकित छात्रों का पंजीयन बगैर विलंब शुल्क के साथ 20 से 26 अगस्त तक होगी. वहीं सौ रुपया विलंब शुल्क के साथ 27 से 30 अगस्त तक की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद कुलपति डॉ रवि वर्मा ने पंजीयन की मंजूरी दी है.
जानकारी हो कि तत्कालीन वीसी डॉ विमल कुमार ने सिंडिकेट व सीनेट से मंजूरी बगैर दसों बीएड कॉलेज को सत्र 2012-13 में नामांकन लेने का मौखिक आदेश दे दिया था. इसके बाद वर्तमान वीसी डॉ रवि वर्मा ने संबद्धता की प्रक्रिया पूरा करने तक पंजीयन करने पर रोक लगा दी थी. वहीं पूरे मामले की जांच के लिए प्रति कुलपति की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम बनायी गयी थी.