एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया, जिसमें मीनापुर के एसआइ मदन कुमार सिंह, बोचहां के प्रभात कुमार सक्सेना सहित एसएसबी व एसटीएफ को शामिल किया गया. टीम ने छापेमारी कर गायघाट थाना के नाजिरपुर निवासी मुकेश राम को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद टीम ने बोचहां थाना के कर्णपुर उत्तरी निवासी मुकेश सहनी व अहियापुर के पटियासा का पूर्व पैक्स अध्यक्ष अवधेश कुशवाहा को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
पूर्व पैक्स अध्यक्ष समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर/ बोचहां: विशेष पुलिस टीम ने जिले के बोचहां, हथौड़ी व अहियापुर क्षेत्र में छापेमारी कर तीन जिलों के एरिया कमांडर मुकेश राम उर्फ प्रवीण जी, पटियासा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. रविवार की देर रात तक सभी से पूछताछ जारी थी. वही सिवाइपट्टी, तरियानी व राजेपुर के सीमा […]
मुजफ्फरपुर/ बोचहां: विशेष पुलिस टीम ने जिले के बोचहां, हथौड़ी व अहियापुर क्षेत्र में छापेमारी कर तीन जिलों के एरिया कमांडर मुकेश राम उर्फ प्रवीण जी, पटियासा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. रविवार की देर रात तक सभी से पूछताछ जारी थी. वही सिवाइपट्टी, तरियानी व राजेपुर के सीमा पर नरवारा में भी भास्कर की तलाश में छापेमारी जारी थी. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर जिले का एरिया कमांडर मुकेश राम उर्फ प्रवीण जी अपने साथियों के साथ नक्सली घटना को अंजाम देने पहुंचा है.
पूर्व पैक्स अध्यक्ष के यहां होती थी बैठक
पुलिस का कहना है कि मुकेश उर्फ प्रवीण जी तीन जिलों का एरिया कमांडर है. दो साल पूर्व सुहाग पासवान की गिरफ्तारी होने के बाद प्रवीण जी को ही कमान सौंपी गयी थी. वह दर्जनों नक्सली घटनाओं में संलिप्त रहा है. उसकी निशानदेही पर नक्सलियों को संरक्षण देने में पूर्व पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि उसके घर पर नक्सली बैठक करते थे. वह लेवी वसूलने में नक्सलियों की मदद भी करता था. हाल के दिनों में मुकेश सहनी बोचहां व हथौड़ी इलाके में चिमनी मालिकों से लेवी वसूलने में सक्रिय था. लेवी नहीं मिलने पर वह काम बंद करा देता था. पुलिस ने मुकेश सहनी के रिश्तेदार वकील सहनी सहित कई अन्य संदिग्ध को भी पकड़ा है. इधर, देर रात लाल बाबू सहनी उर्फ भास्कर के बाइक से सिवाइपट्टी जाने की सूचना मिलने पर छापेमारी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement