मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से लोक मान्य तिलक जाने वाली 11062 पवन एक्सप्रेस का इंजन रविवार को फेल हो गया. इंजन को 35 मिनट बाद दुरुस्त कर मुंबई के लिए रवाना किया जा सका. इंजन फेल होने की सूचना मिलते ही जंकशन पर मौजूद रेल महकमा में हड़कंप मच गया. इसे लेकर स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से लोक मान्य तिलक जाने वाली 11062 पवन एक्सप्रेस का इंजन रविवार को फेल हो गया. इंजन को 35 मिनट बाद दुरुस्त कर मुंबई के लिए रवाना किया जा सका. इंजन फेल होने की सूचना मिलते ही जंकशन पर मौजूद रेल महकमा में हड़कंप मच गया.
इसे लेकर स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व रेल मैकेनिक प्लेटफार्म तीन पर पहुंचे. इंजन का मरम्मत कार्य जोरों शोर से शुरू किया गया. 35 मिनट के बाद इंजन का मरम्मत कर ट्रेन को रवाना किया गया. मुंबई जाने के लिए 11062 पवन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म तीन पर दोपहर ढ़ाई बजे प्लेस किया गया.
इसके बाद कंट्रोल ने तीन बज कर पचास मिनट पर ट्रेन को रवाना करने के लिए सिग्नल दिया. इसके बाद चालक ट्रेन को आगे बढ़ाना शुरू किया तो ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी. इसके बाद मामले की जानकारी चालक व गार्ड ने कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही प्लेट फॉर्म तीन पर स्टेशन अधीक्षक व मैकेनिकल विभाग के पदाधिकारी पहुंचे.
बीबीगंज गुमटी पर दुबारा रुकी ट्रेन : 35 मिनट विलंब से जंकशन से रवाना हुई पवन एक्सप्रेस बीबीगंज स्थित गुमटी नंबर दो पर फिर से रूक गयी. वहां भी 25 मिनट रूकने के बाद ट्रेन रवाना हुई. बताया जाता है कि गुमटी के बूम में कोई खराबी आ गयी थी. इस वजह से बंद नहीं हो सका था. इस पर गेट मैन ने पवन को गुमटी से पहले ही खतरा का सूचक बता कर रोक दिया. बूम के खराबी को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
छात्रों का रहा ट्रेनों पर कब्जा : बीपीएससी की परीक्षा देने विभिन्न शहरों, जिलों व राज्यों से आये परीक्षार्थियों का वापस के क्रम में ट्रेनों पर कब्जा रहा. परीक्षार्थी पवन एक्सप्रेस, अवध असम, स्वतंत्रता सेनानी, वैशाली, आम्रपाली एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस के अलावा पैसेंजर ट्रेनों से रवाना हुए. इधर, स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ को नियंत्रण करने कि लिए रेल प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी थी. आम दिनों के तर्ज पर ही जवानों की तैनाती की गयी थी.
हाजीपुर रेल मुख्यालय पर होगी भूख हड़ताल : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी के तत्वावधान में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल किया जायेगा. यह जानकारी मुजफ्फरपुर एआइएलआरएसए के सचिव झुनु कुमार ने दी.