मुजफ्फरपुर : सालों से आवागमन का कष्ट झेल रहे कटरा प्रखंड के लोगों को जल्द ही समस्या से मुक्ति मिलेगी. बकुची स्थित लखनदेई नदी पर आरसीसी पुल व पहुंच पथ के निर्माण के लिए हरी झंडी मिल गयी है. पथ निर्माण विभाग के उपसचिव ने पुल निर्माण के संबंध में पत्र जारी कर बताया है कि कटरा के बकुची में पुल निर्माण होगा. एनएचआई नदी पर 240 मीटर लंबे पुल का निर्माण करायेगा. हालांकि अभी पुल का डीपीआर तैयार नहीं हुआ है. इधर , एनएचआई के परियोजना निदेशक ने बकुची में पुल निर्माण के बाबत रिपोर्ट में बताया है कि एनएच 527 सी का स्टडी मेसर्स हॉलटेक कंसल्िंटग प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. कंपनी ने फिजीबिलिटी रिपोर्ट में कटरा व बकुची के बीच स्थित नदी पर पुल निर्माण का प्रस्ताव दिया है. पुल निर्माण के लिए पटेल हितकारणी संघ के संस्थापक शिशिर कुमार नीरज ने 25 फरवरी 2014 को पत्र लिखा था. पुल के निर्माण से जजुआर पश्चिम, जजुआर मध्य, जजुआर पूर्वी, कटाई, चंगेल, नगवारा, पहसौल, खंगुरा डीह, लखनपुर, बेपकौना, तेहवारा, बर्री, बसघट्टा, बंधपुरा के लोगों के लिए वरदान साबित होता है. फिलहाल इस इलाके के लोग चचरी पुल के सहारे आते – जाते है. मालूम हो कि 1990 में आयी बाढ़ में लखदेई व बागमती नदी का धार अचानक बदल जाने के कारण नदी में पूर्व में निर्मित लोहे का पुल टूट गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
बकुची में लखनदेई नदी पर बनेगा पुल
मुजफ्फरपुर : सालों से आवागमन का कष्ट झेल रहे कटरा प्रखंड के लोगों को जल्द ही समस्या से मुक्ति मिलेगी. बकुची स्थित लखनदेई नदी पर आरसीसी पुल व पहुंच पथ के निर्माण के लिए हरी झंडी मिल गयी है. पथ निर्माण विभाग के उपसचिव ने पुल निर्माण के संबंध में पत्र जारी कर बताया है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement