मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है. अब दो पालियों में स्कूल का संचालन होगा. विद्यालयों में छात्रों की बढ़ती संख्या व जरूरत से कम पड़ रहे जगह को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. जल्द ही इस मामले में जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी बैठक करेंगे. शिक्षा […]
मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है. अब दो पालियों में स्कूल का संचालन होगा. विद्यालयों में छात्रों की बढ़ती संख्या व जरूरत से कम पड़ रहे जगह को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. जल्द ही इस मामले में जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी बैठक करेंगे.
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत कुमार सिन्हा ने विद्यालय संचालन के लिए कई सुधार कर जिला स्तर के अधिकारियों को पठन- पाठन का निर्देश दिया है. सरकार का फैसला विद्यालयों में लागू हुआ तो बच्चों व शिक्षकों को दो पालियों में विद्यालय पहुंचना होगा. शिक्षकों को पढ़ाने का शिडय़ूल भी बदल जायेगा. शिक्षा विभाग के पत्र के अनुसार भवनहीन विद्यालय में से मात्र वैसे ही विद्यालय को वर्तमान के संचालन परिसर में रहने दिया जायेगा, जो शिक्षा विभाग के निर्धारित तीन मानकों को पूरा करते हैं.
पहला, विद्यालय किसी वैकल्पिक भवन में संचालित हो रहा है. दूसरा, वर्ग कक्ष चलने लायक पर्याप्त आधारभूत संरचना का होना व भवनहीन विद्यालय पर निर्णय डीएम लेंगे. विभाग से निर्देश मिलने के बाद डीइओ केके शर्मा व डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान जियाउल होदा खां ने सभी बीइओ को जनसंख्या का दबाव ङोल रहे विद्यालयों को सर्वेक्षण का आदेश दे दिया गया है.
सोमवार को ऐसे विद्यालयों की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को मिल जायेगी. डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान जियाउल होदा खां ने बताया कि सभी रिपोर्ट को जिलाधिकारी के पास सौंपा जायेगा. इसके बाद विद्यालयों को दो पालियों में चलाने का निर्णय लिया जायेगा.