फोटो मोतीपुर. छात्रों को इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को अस्पताल रोड स्थित बृज कॉम्पलेक्स में ओमेगा स्टडी सेंटर का आठवां ब्रांच का शुभारंभ हुआ. जदयू के वरिष्ठ नेता नंदकुमार राय ने संस्थान का शुभारंभ किया. संस्था के निदेशक प्रभात रंजन (आइआइटी इंजीनियर) व प्रशांत कुंदन ने बताया कि मोतीपुर में दो तरह के कोर्स की शुरुआत की जारी रही है. इसमें कक्षा सात से दस तक के बच्चों के लिए जूनियर कोर्स (एक वर्षीय) और दस से बारहवीं तक के छात्रों के लिए दो वर्षीय बोर्ड कोर्स की शुरुआत की जा रही है. आइआइटी खड़गपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग कर चुके प्रशांत कुंदन ने बताया कि ओमेगा के विभिन्न ब्रांचों में अभी बारह सौ के करीब छात्र अपने मिशन को पूरा करने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं. वर्ष 2008 में शुरू हुए इस संस्थान से अब तक पचास से भी ज्यादा छात्र आइआइटी के विभिन्न कॉलेजों से पास होकर प्लेसमेंट पा चुके हैं. एक सौ से ज्यादा छात्र बिहार सहित अन्य प्रदेशों इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षा पा रहे हैं. मोतीपुर ब्रांच के प्रबंधक मो एहतेशाम आलम ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक अप्रैल से शिक्षण सत्र शुरू कर दिया जायेगा़ मौके पर सारिका रंजन, विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड प्राध्यापक प्रो विजय कुमार नथानी, सुजीत कुमार, प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार आदि थे.
Advertisement
मोतीपुर में खुला ओमेगा स्टडी सेंटर का ब्रांच
फोटो मोतीपुर. छात्रों को इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को अस्पताल रोड स्थित बृज कॉम्पलेक्स में ओमेगा स्टडी सेंटर का आठवां ब्रांच का शुभारंभ हुआ. जदयू के वरिष्ठ नेता नंदकुमार राय ने संस्थान का शुभारंभ किया. संस्था के निदेशक प्रभात रंजन (आइआइटी इंजीनियर) व प्रशांत कुंदन ने बताया कि मोतीपुर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement