एमआइटी में लगा का कृषि मेला समाप्त 20 व 21 मार्च को फिर यही लगेगा मेला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी कैंपस में चल रहे दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला शनिवार की देर शाम समाप्त हो गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने मेला के समापन कार्यक्रम में कहा, ऑनलाइन आवेदन कर चुके किसानों की स्वीकृति पत्र निर्गत कर दिया गया है. 14 मार्च इसकी आखिरी तिथि थी. वे 20 व 21 मार्च को एमआइटी में आयोजित कृषि यांत्रिकीकरण मेला में कृषि यंत्रों की खरीदारी कर सकते हैं. अब न तो इस वित्तीय वर्ष में आवेदन हो सकेगा. न ही किसानों को अब स्वीकृति पत्र दिया जायेगा. मेला समाप्ति के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक के साथ बैठक कर आगामी मेले की रणनीति पर विमर्श किया. कहा, मार्च के अंत में जिले की उपलब्धि कृषि विभाग को सौंप दी जायेगी. सभी को स्वीकृति पत्र निर्गत किसानों को यंत्र आपूर्ति कराने का टास्क दिया. साथ ही दोनों कर्मियों को मेले में खरीद कृषि यंत्र का भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया. दोनों कर्मी किसानों के घर जाकर जांच करेंगे. इस मेले में पंप सेट 115, ट्रैक्टर 14, रोटावेटर 17, डिस्क हैरो 9, कल्टीवेटर एक, चारा कल 17, नैपसेक गटोर 17, पावर स्प्रेयर 28, मक्का थ्रेसर एक, गेहूं थ्रेसर चार, जीरो टिलेज दो, हाइड्रोलिक थ्रेसर दो, धातु कोठिला पांच, रीपर वाइंडर तीन, सिंचाई पाइप 3814 किलोग्राम, एचडीपीइ पाइप 96 किसानों ने खरीद की.
BREAKING NEWS
Advertisement
बचे किसान अगले मेले में करें यंत्रों की खरीद
एमआइटी में लगा का कृषि मेला समाप्त 20 व 21 मार्च को फिर यही लगेगा मेला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी कैंपस में चल रहे दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला शनिवार की देर शाम समाप्त हो गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने मेला के समापन कार्यक्रम में कहा, ऑनलाइन आवेदन कर चुके किसानों की स्वीकृति पत्र निर्गत कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement