13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने दो दुकानों का ताला काटा

मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड स्थित शुक्रवार की रात चाय की दो दुकानों का ताला काटा कर उसमें रखे रुपये चुरा लिये. इस बाबत दुकानदार कुंदन कुमार, ओम प्रकाश व सुबोध कुमार ने नगर थाना को आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि दो दुकानों से करीब पच्चीस सौ रुपये चोरों ने उड़ा […]

मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड स्थित शुक्रवार की रात चाय की दो दुकानों का ताला काटा कर उसमें रखे रुपये चुरा लिये. इस बाबत दुकानदार कुंदन कुमार, ओम प्रकाश व सुबोध कुमार ने नगर थाना को आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि दो दुकानों से करीब पच्चीस सौ रुपये चोरों ने उड़ा लिये हैं. वहीं एक कोयला दुकान का ताला नहीं कटने की वजह से चोरों को वहां से कुछ भी हाथ नहीं लगा.सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौतमुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित मोतिहारी मार्ग पर बाइक सवार अहियापुर राजा पुनास निवासी उपेंद्र कुमार सहनी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार सहवाजपुर निवासी सुनील सहनी भी दुर्घटना में चोटिल हो गया. बताया जाता है कि बाइक सवार उपेंद्र कांटी की ओर से चांदनी चौक आ रहा था. वह चौक से कुछ दूर पहले रुक गया. उसके साथ बैठा सुनील सहनी बाइक से उतरने लगा. इसी बीच एक ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी और भाग निकला. स्थानीय लोगों की मदद से सुनील ने उपेंद्र को एसकेएमसीएच में भरती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की बाइक ब्रह्मपुरा थाना के कब्जे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें