21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति निकेतन केंद्र पर मैट्रिक परीक्षा को लेकर संशय बरकरार

संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर स्थित शांति निकेतन स्कूल में मैट्रिक परीक्षा को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है. परीक्षा केंद्र को लेकर मामले को अबतक सुलझाया नहीं गया है. शनिवार को खुद जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा स्कूल में जाकर मामले का निष्पादन करने वाले थे. लेकिन विभागीय बैठकों के कारण वे […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर स्थित शांति निकेतन स्कूल में मैट्रिक परीक्षा को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है. परीक्षा केंद्र को लेकर मामले को अबतक सुलझाया नहीं गया है. शनिवार को खुद जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा स्कूल में जाकर मामले का निष्पादन करने वाले थे. लेकिन विभागीय बैठकों के कारण वे शांति निकेतन स्कूल नहीं जा सके. दूसरी ओर केंद्राधीक्षक सीमा चौधरी ने शनिवार को डीइओ कार्यालय में फोन कर सूचित किया है कि उन्हें उक्त केंद्र पर परीक्षा की तैयारी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परीक्षा से जुड़ी सामग्री को रखने में भी मुश्किल आ रही है. केंद्राधीक्षक ने बताया कि मामले का जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो वे केंद्राधीक्षक की जिम्मेवारी लेने से असमर्थता जता देंगी. बता दें कि उक्त केंद्र पर सिर्फ दूसरी पाली में परीक्षा रखी गयी. लेकिन स्कूल के संचालक दोपहर 12 बजे के बाद भवन को खाली करने की बात कह रहे हैं. दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर द। बजे से शुरू होगी. ऐसे में परीक्षा आयोजित करने में उक्त सेंटर पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. मामले में डीइओ ने बताया परीक्षा निर्धारित केंद्र पर होगी. इसके लिए वे रविवार को शांति निकेतन स्कूल के प्राचार्य से मिल कर मामले का समाधान निकालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें