— गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर चौक के पास हुआ हादसा– आक्रोशित ग्रामीणों ने कटरा-मझौली मार्ग तीन घंटे जाम — बीडीओ के आश्वासन पर यातायात बहाल गायघाट. थाना क्षेत्र के रामनगर चौक पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार कटरा की तरफ से लकड़ी लदा ट्रैक्टर मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहा था. रामनगर चौक पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने पर चालक ने बाइक में ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार ट्रैक्टर के नीचे आ गया और ट्रैक्टर के चक्के से कुचल कर उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान बोचहां थाना के उनसर निवासी राजकुमार राम (35 वर्ष ) के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद टै्रक्टर चालक मौके से फरार हो गया. जबकि ट्रैक्टर को उनसर सरपंच कुसमी देवी के दरवाजे पर खड़ा किया गया. इधर, दुर्घटना के तुरंत बाद कटरा जाने के दौरान डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद भी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां घटनास्थल से आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे दिलाने की मांग को लेकर रामनगर चौक के पास कटरा-मझौली मार्ग को जाम कर दिया. डीएसपी ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े थे. बाद में घटनास्थल पर पहुंचे बोचहां बीडीओ रवि रंजन कुमार ने सोमवार को मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार देने का आश्वासन दिया. तब जाकर करीब तीन घंटे बाद लोगों ने जाम हटाया. उनसर मुखिया उर्मिला देवी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत 15 सौ रुपये दिया.
Advertisement
टै्रक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
— गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर चौक के पास हुआ हादसा– आक्रोशित ग्रामीणों ने कटरा-मझौली मार्ग तीन घंटे जाम — बीडीओ के आश्वासन पर यातायात बहाल गायघाट. थाना क्षेत्र के रामनगर चौक पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार कटरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement