28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर तोड़ने का आरोपित गिरफ्तार

-जमीनी विवाद में पैरवी पड़ा महंगा-देर शाम भेजा गया जेल -गिरफ्तारी के लिए हो चुका है धरना-प्रदर्शन वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: जमीनी विवाद के मामले में घर तोड़ने के आरोपित राजू चौधरी को पुलिस के एक वरीय अधिकारी से पैरवी कराना महंगा पड़ गया. शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वही अन्य आरोपित […]

-जमीनी विवाद में पैरवी पड़ा महंगा-देर शाम भेजा गया जेल -गिरफ्तारी के लिए हो चुका है धरना-प्रदर्शन वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: जमीनी विवाद के मामले में घर तोड़ने के आरोपित राजू चौधरी को पुलिस के एक वरीय अधिकारी से पैरवी कराना महंगा पड़ गया. शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वही अन्य आरोपित की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. उसके खिलाफ पूर्व से मिठनपुरा थाने में मामला दर्ज है. जानकारी के अनुसार, ललिता देवी पूर्वी चंपारण मेंेे स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत है. बीएमपी छह के पास कन्हौली विशुनदत्त मोहल्ले में उनका मकान था. उनका पूर्व से जमीनी विवाद राकेश चौधरी से चल रहा है. तीन फरवरी को बुलडोजर से उनका मकान तोड़ दिया गया. इस मामले में राकेश चौधरी, राजू, रवि व राजेंद्र सिंह के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. चारों की गिरफ्तारी के लिए समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन किया गया था. इसी बीच शुक्रवार को मिठनपुरा पुलिस ने राजू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. केस दर्ज होने के बाद भी वह पैरवी के लिए वरीय अधिकारी के पास पहुंच गया था. उसे देखते ही पकड़ लिया गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी थी. लेकिन वह फरार हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें