24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा: जिले के 44 केंद्राधीक्षकों के साथ डीइओ ने की बैठक, आधा दर्जन केंद्रों पर बेंच-डेस्क की कमी

मुजफ्फरपुर: मैट्रिक की परीक्षा में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बीबी कॉलेजिएट स्कूल में सभी 44 केंद्राधीक्षक के साथ बैठक हुई. इस दौरान करीब आधा दर्जन केंद्रों पर बेंच-डेस्क कमी की बात सामने आयी. इसके अलावा कई अन्य समस्याओं से केंद्राधीक्षकों ने डीइओ गणोश दत्त […]

मुजफ्फरपुर: मैट्रिक की परीक्षा में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बीबी कॉलेजिएट स्कूल में सभी 44 केंद्राधीक्षक के साथ बैठक हुई. इस दौरान करीब आधा दर्जन केंद्रों पर बेंच-डेस्क कमी की बात सामने आयी. इसके अलावा कई अन्य समस्याओं से केंद्राधीक्षकों ने डीइओ गणोश दत्त झा को अवगत कराया. बताया गया कि शहर के मुखर्जी सेमिनरी स्कूल, आरबीबीएम कॉलेज, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, बीबी कॉलेजिएट, राधा कृष्ण केडिया गल्र्स हाइस्कूल व एमएसकेबी केंद्र पर बेंच-डेस्क की कमी है.

ऐसे में छात्रों को बैठाने में समस्या हो सकती है. डीइओ ने बताया कि दो दिनों के भीतर सभी केंद्रों पर पर्याप्त बेंच-डेस्क उपलब्ध करा दिया जायेगा. वहीं कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी मदन राय सहित सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.

50 अतिरिक्त वीक्षक की तैनाती

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर वीक्षकों की सूची तैयार कर ली गयी है. संबंधित केंद्रों के लिए सभी वीक्षकों को पत्र भेज दिया गया है. केंद्रों पर करीब छह सौ वीक्षकों की तैनाती हुई. किसी कारण से वीक्षक अनुपस्थित होते हैं तो उसके लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. डीइओ ने बताया कि परीक्षा के लिए 50 अतिरिक्त वीक्षकों को रखा गया है.

शांति निकेतन का परीक्षा के लिए भवन देने से इनकार

अहियापुर स्थित शांति निकेतन स्कूल पर मैट्रिक परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. स्कूल के संचालक ने परीक्षा के लिए निर्धारित समय पर भवन देने इनकार कर दिया है. डीइओ गणोश दत्त झा ने इस संबंध में जिलाधिकारी व शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. डीइओ ने बताया है कि मैट्रिक परीक्षा में शांति निकेतन स्कूल की ओर से असहयोगात्मक रवैया अपनाया जा रहा है. इसके कारण परीक्षा में बाधा उत्पन्न हो सकती है.

बता दें कि दो दिन पूर्व उक्त स्कूल ने परीक्षा संबंधी सामग्री लेने से इनकार कर दिया था. साथ ही असमर्थता जताने पर पूर्व के केंद्राधीक्षक की जगह दूसरे प्रधानाध्यापक को केंद्राधीक्षक बनाया गया था. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वार्षिक परीक्षा चल रही है. इस परिस्थिति में 12 बजे के बाद ही स्कूल भवन खाली होगा.

परीक्षा के दौरान होगी वीडियोग्राफी

मैट्रिक परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्रों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए ब्रज गृह में प्रश्न पत्र निकालते समय, उत्तर पुस्तिका को जमा करते समय व परीक्षा केंद्रों पर संबंधित अन्य व्यक्तियों की भी वीडियोग्राफी होगी. प्रशासन की ओर से प्रत्येक केंद्र पर एक-एक वीडियोग्राफर को रखा गया है.

नौ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

परीक्षा पर नजर रखने के लिए नौ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये. प्रत्येक दंडाधिकारी को चार से पांच परीक्षा केंद्रों की जवाबदेही दी गयी है. वहीं जिलाधिकारी ने 17 सुरक्षित दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है.

आज होगी बैठक

मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर शुक्रवार को एसडीओ कार्यालय में बैठक होगी. डीइओ ने बताया कि बैठक में शामिल होने के लिए सभी केंद्राधीक्षक को सूचित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें