27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमिश्नर के साथ अधिक्ताओं की बैठक आज

– मामला आयुक्त कोर्ट के बहिष्कार का – वार्ता के लिए अधिवक्ताओं की आठ सदस्यीय टीम गठित संवाददाता, मुजफ्फरपुर : केस सूची को लेकर अधिवक्ताओं का कमिश्नर अतुल प्रसादसे हुए विवाद मामले में आज अधिवक्ताओं का आयुक्त के साथ वार्ता होगी. जिला बार एसोश्यिसन के अध्यक्ष ने वार्ता के लिए एक कमेटी का गठन किया. […]

– मामला आयुक्त कोर्ट के बहिष्कार का – वार्ता के लिए अधिवक्ताओं की आठ सदस्यीय टीम गठित संवाददाता, मुजफ्फरपुर : केस सूची को लेकर अधिवक्ताओं का कमिश्नर अतुल प्रसादसे हुए विवाद मामले में आज अधिवक्ताओं का आयुक्त के साथ वार्ता होगी. जिला बार एसोश्यिसन के अध्यक्ष ने वार्ता के लिए एक कमेटी का गठन किया. आठ सदस्ययी कमेटी का नेतृत्व ऐसोशियसन के अध्यक्ष शिवमोहन करेंगे. इसके अलावा टीम में ऐडवोकेट ऐसोसियशन के अध्यक्ष राम शरण सिंह, बार ऐसोसियशन के महासचिव सचिचदानंद सिंह, अधिवक्ता श्याम शंकर प्रसाद सिन्हा, प्रकाश कुमार, बच्चा सिंह,चंद्र भूषण सिंह व सुधीर कुमार ओझा शामिल किये गये है. बार ऐसोशियसन के अध्यक्ष ने बताया कि आयुक्त के सचिव ने आयुक्त की ओर से पत्र लिख कर वार्ता के लिए बुलाया है. आयुक्त न्यायालय के बहिष्कार से लेकर अनय सभी मसले में बातचीत होगी. मालूम हो कि 9 मार्च को आयुक्त कोर्ट में सुनवाई के दौरान कॉज लिस्ट को लेकर अधिवक्ता सच्चिदानंद सिंह ने आपत्ति जाहिर की. सूची में केस को सुनवाई के लिए नहीं रखे जाने का कारण जाना चाहा. इस पर आयुक्त ने उन्हें इशारे करते हुए बैठने के लिए कहा. इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कोर्ट का अनिश्चत काल के लिए बहिष्कार कर दिया. आयुक्त ने दूसरे दिन अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए बुलाया. लेकिन देर से पत्र मिलने पर अधिवक्ताओं की ओर से दूसरे दिन वार्ता करने की बात कही गयी. इधर इलाहाबाद कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई का अध्यक्ष शिवमोहन व सचिव सच्चिादानंद सिंह ने कड़ी निंदा की. मामले की जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के देख रेख में कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें