– जिलाधिकारी से मोहल्ला वासियों ने की शिकायत – कहा, भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए डूडा के इंजीनियर कर रहे काम – मार्ग परिवर्तन होने से सड़क से वंचित हो जायेंगे योगिया मठ के सैकड़ों परिवार संवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर मन में प्रस्तावित सड़क को पुराने प्रस्ताव के अनुसार बड़ी करबला से योगिया मठ होकर यूबी टावर सरैयागंज के समीप निकालने की मांग डीएम से मोहल्ले के लोगों ने की है. दर्जनों मोहल्ला वासियों का हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में दिया गया. इसमें डूडा के कार्यपालक अभियंता व नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा के खिलाफ शिकायत की गयी है. कहा गया है कि ये दोनों अधिकारी भू-माफियाओं से मिल कर सड़क बनाने के प्रस्ताव को लंबित रखना चाहते हैं. साथ ही सड़क की दिशा बदलने की तैयारी में हैं. इससे जहां योगिया मठ मोहल्ला में रहने वाले लोग सड़क से वंचित होंगे, वहीं भू-माफिया मनमानी करते हुए लोगों से सड़क के नाम पर रुपये ऐंठने का काम करेंगे. लोगों ने सिकंदरपुर के भू-माफिया व मोहल्ला वासियों के बीच कोर्ट में चल रहे केस की जानकारी भी डीएम को दी है. इससे संबंधित कई दस्तावेज भी सौंपे हैं. शिकायत करने वाले में विनोद कुमार चौधरी, चंदन गुप्ता, महेश प्रसाद, अजय कुमार चौहान आदि शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
बड़ी करबला से योगिया मठ, यूबी टावर तक बनायी जाए सड़क
– जिलाधिकारी से मोहल्ला वासियों ने की शिकायत – कहा, भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए डूडा के इंजीनियर कर रहे काम – मार्ग परिवर्तन होने से सड़क से वंचित हो जायेंगे योगिया मठ के सैकड़ों परिवार संवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर मन में प्रस्तावित सड़क को पुराने प्रस्ताव के अनुसार बड़ी करबला से योगिया मठ होकर यूबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement