28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं गंदगी तो कहीं फूटा है जलापूर्ति का पाइप

कई फोटो है. इस खबर में अच्छे से लगा सकते हैं. – शहर की सफाई व जलापूर्ति व्यवस्था फिर हुई बेपटरी – कलमबाग चौक पानी टंकी के समीप है फूटा है जलापूर्ति का पाइप – देवी मंदिर, कृष्णा सिनेमा, पंकज मार्केट, कटही पुल, नया टोला में लगा है कूड़े-कचरे का ढेर संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम शहर […]

कई फोटो है. इस खबर में अच्छे से लगा सकते हैं. – शहर की सफाई व जलापूर्ति व्यवस्था फिर हुई बेपटरी – कलमबाग चौक पानी टंकी के समीप है फूटा है जलापूर्ति का पाइप – देवी मंदिर, कृष्णा सिनेमा, पंकज मार्केट, कटही पुल, नया टोला में लगा है कूड़े-कचरे का ढेर संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम शहर की सफाई व जलापूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ रहने का दावा कर रहा है, लेकिन शहर के कुछ हिस्से में फैली गंदगी निगम के दावे की पोल खोल रहा है. सड़क पर कूड़ा-कचरा पसरा होने के साथ-साथ कई चौक-चौराहों पर जलापूर्ति पाइप फूटा है. इसके कारण सप्लाइ का पानी बीच सड़क पर बहता है. कलमबाग चौक पानी टंकी से कुछ मीटर की दूरी पर ही दो जगह सड़क व नाले के बीच में सप्लाइ पाइप फूटा है. इसके कारण यहां से 24 घंटे पानी का फव्वारा निकल रहा है. इसके अलावा देवी मंदिर एलआइसी ऑफिस के समीप जलापूर्ति पाइप फूटने के साथ-साथ कचरे का ढेर लगा है. कृष्णा सिनेमा अखाड़ाघाट रोड जो पूर्व विधायक के घर से महज कुछ दूरी पर स्थित है, यहां भी कचरे का ढेर लगा है. नाला पर स्लैब नहीं होने से हमेशा बाइक व साइकिल सवार इसमें गिर कर चोटिल होते हैं. मोतीझील, नया टोला, पंकज मार्केट एवं कटही पुल सब्जी मंडी छाता चौक के समीप भी कचरे का ढेर लगा है. इन सभी जगहों पर नाला भी खुला है. कहीं-कहीं स्लैब रखा भी हुआ है, तो वह टूटा हुआ है. ::: कोट :::मैं खुद कल से शहर का भ्रमण कर सफाई व जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लूंगा. होली के बाद शहर की सफाई व्यवस्था में कमी आयी है. इसको ठीक किया जायेगा. हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें