मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा 29 अगस्त से होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने परीक्षा तिथि की घोषणा के साथ परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. परीक्षा के विषयों को छह (ए, बी, सी, डी, इ व एफ) ग्रुपों में बांटा गया है.
परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम के पांच बजे तक होगी.