मुजफ्फरपुर: प्रशासनिक पहल के बाद अहियापुर थाना क्षेत्र के सोनियापुर विजयी छपरा निवासी रामदास सहनी को अमृतसर से बुलाने के लिए शनिवार को टीम रवाना होगी. मुशहरी सदर के एमओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह के साथ रामदास के पिता बिजली सहनी अमृतसर के लिए प्रस्थान करेंगे.
डीएम अनुपम कुमार ने अमृतसर के जिलाधिकारी से रामदास को बुलाने संबधी प्रक्रियाओं पर विचार – विमर्श करने के बाद शुक्रवार को कांटी के प्रखंड विकास पदाधिकारी को उसका पहचानपत्र बनाने का निर्देश दिया है. इधर, शुक्रवार को रामदास के पिता बिजली सहनी ने भी डीएम से मुलाकात कर पुत्र को वापस बुलाने की गुहार लगायी. मालूम हो कि तीन साल पहले अपने ससुराल से पूसा के बैनी से गायब राम दास को 9 जुलाई को पाकिस्तान जेल से रिहा किया गया.
लेकिन वह अपने घर नही पहुंच पाया. इसका खुलासा तब हुआ जब इसकी सूचना वैशाली सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह को लोक सभा सचिवालय से भेजे गये पत्र में रामदास के पाकिस्तान से रिहाई की सूचना दी गयी. बताया गया कि रामदास के पाक जेल में सजा पूरा होने के बाद 9 जुलाई को अटारी सीमा से भारत वापस कर दिया गया. बता दें कि सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने 2010 में रामदास के लापता होने का मामला संसद में उठाया था. 2012 में पाक सरकार के पत्र के बाद गृह मंत्रलय ने मुजफ्फरपुर पुलिस से रामदास के संबध में रिपोर्ट मांगी. इसके बाद सांसद ने उसके रिहाई के लिए राज्य सरकार से जुड़ी जानकारी गृह मंत्रलय को उपलब्ध करायी.