कार्यक्रम अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की ओर से हो रहा है. संगठन के अध्यक्ष कॉमरेड बैद्यनाथ साह व सचिव धीरज कुमार ने बताया कि फरवरी 2014 में हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान लिखित भारत सरकार के संचार मंत्रलय के सचिव के साथ समझौता हुआ था.
Advertisement
ग्रामीण डाक सेवकों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल शुरू
मुजफ्फरपुर: ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गया. सभी ग्रामीण डाक सेवक अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. प्रधान डाकघर परिसर में ग्रामीण डाक सेवकों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी की. हड़ताल पर चले जाने से डाक प्रमंडल के 354 शाखा डाकघर व 54 उप डाकघरों […]
मुजफ्फरपुर: ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गया. सभी ग्रामीण डाक सेवक अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. प्रधान डाकघर परिसर में ग्रामीण डाक सेवकों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी की. हड़ताल पर चले जाने से डाक प्रमंडल के 354 शाखा डाकघर व 54 उप डाकघरों में डाक संबंधित सारा काम हो गया है. रेल डाक सेवा से प्रमंडल के किसी भी डाकघर में कोई भी सामग्री नहीं गई.
ग्रामीण डाक सेवकों के लिए वेतन व सभी सेवा शर्तो में सुधार के लिए एक न्यायाधीश की समिति बनाने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक समझौता लागू नहीं हुआ. फिर से आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा. अभी पोस्ट बैंक सहित नये-नये कार्य डाक विभाग में लाया है. विभाग के मंत्री का दावा है कि नेटवर्क दुनिया के सभी विभागों से अधिक बड़ा है. लेकिन कर्मियों के हित में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. विभाग के पास पांच लाख कर्मचारी हैं इनमें तीन लाख ग्रामीण डाक सेवक हैं. एक लाख 36 हजार पोस्ट ऑफिस हैं. जिन्हें यह ग्रामीण डाक सेवक चलाते हैं. सरकार इनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. इस विभाग के किसी भी सेवा का 80 फीसदी कार्य ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा हड़ताल किया जा रहा है. हड़ताल अवधि में दिन भर कुछ ग्रामीण डाक सेवक देहाती क्षेत्रों से आकर धरना दिया. स्थानीय संगठनों के लोगों ने आकर हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित किया. गफ्फार, सुंदेश्वर सहनी, डाक संगठन के शिवचंद्र ठाकुर, धीरज कुमार आदि शामिल थे.
प्रखंडों में भी रहा असर
साहेबगंज प्रतिनिधि के अनुसार अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर करनैल उप डाकघर के सभी ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस दौरान ग्रामीण डाक सेवकों ने करनौल उप डाक घर परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. धरना में संजय पांडेय,गणोश प्रसाद, योगेन्द्र पंडित, अजय कुमार, अरविंद कुमार, संजय कुमार, अमरेन्द्र कुमार आदि शामिल थे.
कटरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के यजुआर उप डाक घर के अधीन ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गया. इसका नेतृत्व राम सुकुल तिवारी ने किया. मौके पर कामेश्वर मंडल, भूलन झा, रत्नेश्वर झा, रामाशंकर सिंह, परमानंद चौधरी, रामबाबू सहनी, लक्ष्मी साह सहित कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement