16 मार्च को बैरिया पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हम (हिंदुस्तान अवाम मोरचा ) की रैली के तैयारी को को लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के बीबीगंज स्थित आवास पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. सभा को संबोधित करते हुए रैली के संयोजक ई अजीत कुमार ने कहा कि हम की रैली बिहार को नयी दिश देगी.
इस रैली साधन सहयोग व ताम – झाम से अपर उठ कर आम लोगों की अवाज होगी. उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि रैली के तैयारी में समाज के सभी तबके लोग एक जुट हो गये है. सीएम नीतीश कुमार पर हमेशा दागा देने का आरोप लगाते हुए अजीत कुमार ने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को साजिश के तहत पद से हटाने पर सभी वर्ग के लोगों में आक्रोश है. मांझी के जनहित के फैसले को निरस्त करने से समाज के बीच गलत मैसैज गया है.
उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिसने भी जनता के भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. उसे जनता माफ नहीं किया है. सभा में इंद्रमोहन झा, मनोज सिंह, मुखिया मोतीहुर रहमान, राज कुमार राम, जय किशन कुमार चौहान, रामा शंकर सिंह, मो शमीम, जवाहर लाल यादव, पप्पू गुप्ता, रंजीत सिंह, धु्रव किशोर सिंह, बैधनाथ भगत, मुनीलाल सहनी, दिनेश यादव, सुरेश कुमार सुमन, वंशीधर वज्रवासी, आदि नेताओं ने मड़वन प्रखंड से बड़ी भागेदारी होने का दावा किया.