– कमिश्नर, डीएम व एसएसपी के साथ होगी उच्च स्तरीय बैठक – टीम अधिकारियों के साथ गुरुवार को अजीजपुर का करेगी दौरा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (भारत सरकार) के संयुक्त सचिव अजय कुमार के साथ सदस्य प्रवीर दावर व अजायब सिंह जिले के दो दिन के दौरे पर बुधवार को यहां पहुंचेंगे. आयोग की टीम बुधवार को शाम 6:30 बजे प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी व एसएसपी के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेगी. अधिकारियों से अजीजपुर में हुई घटना की जानकारी लेने के बाद टीम दूसरे दिन अजीजपुर में प्रभावित परिवार से मिल कर उनसे बयान लेगी. इस दौरान कमिश्नर, डीएम व एसएसपी भी मौजूद रहेंगे. इधर, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की टीम के सदस्यों के आगमन व प्रस्थान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वरीय उपसमाहर्ता मो सफीक को प्रोटोकॉल पदाधिकारी बनाया गया है. 14 को जिला सतर्कता समिति की बैठक केंद्र प्रायोजित योजनाओं की निगरानी व अनुश्रवण के लिए गठित जिला सतर्कता समिति की बैठक 14 मार्च को होगी. बैठक समिति अध्यक्ष रामाकिशोर सिंह उर्फ राम सिंह की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 11 बजे से होगी. करीब दस महीने के अंतराल पर हो रही बैठक कई मायने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसमें मनरेगा, इंदिरा अवास समेत सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर विस्तार से समीक्षा होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
आज आयेगी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की टीम
– कमिश्नर, डीएम व एसएसपी के साथ होगी उच्च स्तरीय बैठक – टीम अधिकारियों के साथ गुरुवार को अजीजपुर का करेगी दौरा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (भारत सरकार) के संयुक्त सचिव अजय कुमार के साथ सदस्य प्रवीर दावर व अजायब सिंह जिले के दो दिन के दौरे पर बुधवार को यहां पहुंचेंगे. आयोग की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement