फोटो माधव 1 व 2 नंबर, कैप्शन : नई शाखा में खाता खोलने के लिए ग्राहकों की लगी भीड़. मुजफ्फरपुर. जेल चौक पर मंगलवार को केनरा बैंक की नई शाखा व एटीएम का शुभारंभ हुआ. एजीएम सुबोध कुमार व नगर विधायक सुरेश शर्मा ने उद्घाटन किया. मौके पर एजीएम सुबोध कुमार ने बताया कि यह जिले की 19वीं व शहर में 8वीं शाखा है. आने वाले दिनों में और भी नई शाखाएं व एटीएम खोलने की तैयारी चल रही है. उन्होंने ग्राहकों से कहा कि बैंक द्वारा बहुत सी वित्तीय सहायता (लोन) सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए वह बिना किसी बिचौलिये की मदद के सीधे शाखा प्रबंधक से संपर्क करें. ग्राहक जरूरत पड़ने पर बैंक के पटना स्थित अंचल कार्यालय से संपर्क कर सकते हंै. इस दौरान एजीएम ने बैंक के विभिन्न नये उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं जेल चौक शाखा के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार सिन्हा ने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. पहले ही दिन 1200 लोगों ने खाता खोलने के लिए फॉर्म जमा कराया. शाखा के नीचे एटीएम सुविधा चालू की गई है. मौके पर राजीव रंजन, कमलेश कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, रजनीश कुमार सिन्हा, बबन मिश्रा, अर्चना जालान, रंजन कुमार, मकान मालिक अकबर अली सहित सभी शाखाओं के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
Advertisement
केनरा बैंक की 19वीं शाखा खुली
फोटो माधव 1 व 2 नंबर, कैप्शन : नई शाखा में खाता खोलने के लिए ग्राहकों की लगी भीड़. मुजफ्फरपुर. जेल चौक पर मंगलवार को केनरा बैंक की नई शाखा व एटीएम का शुभारंभ हुआ. एजीएम सुबोध कुमार व नगर विधायक सुरेश शर्मा ने उद्घाटन किया. मौके पर एजीएम सुबोध कुमार ने बताया कि यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement