अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ सदस्य गोविंदो चौधरी ने की. सभी एजेंडे पर विमर्श के लिए 22 मार्च को ओरिएंट क्लब में बैठक बुलाई है. संगठन के पूर्व सचिव अनिल कुमार बासाख से क्लब का हिसाब व जमीन का कागज लेने समेत सभी मुद्दों पर सहमति बनी. लोगों ने फैसला लिया कि अनिल कुमार बासाख के घर व संगठन कार्यालय को रजिस्ट्री से पत्र भेजा जाये. इनके पास 27 वर्षो का जमा करीब 60 लाख रुपये का हिसाब है. संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार पालित ने बताया कि संगठन की आमदनी को नियमित रू प से जमा नहीं किया जाता है. छह हजार रुपये वसूल कर एक हजार रुपये जमा किया जाता है.
संगठन कार्यालय का एक चाबी पीउन के पास है दूसरी चाबी निवर्तमान सचिव के पास. इसलिए संगठन के अन्य सदस्यों को गतिविधियों की जानकारी नहीं मिलती है. डॉ देवेंद्र दास, एके बोस, असित चटर्जी समेत कई लोग मौजूद थे. जानकारी हो कि संगठन के अध्यक्ष पद से सुमंतो चटर्जी ने 17 जुलाई 2014 को त्याग पत्र दे दिया था. इसके बाद पांच अगस्त 2014 को इसकी कार्यकारिणी भंग हो गई. चुनाव के बाद नयी कार्यकारिणी बनेगी. सभी कागजात नये कार्यकारिणी को देना होगा. सभी कागजात व हिसाब जुटाने की कवायद हो रही है.