मुजफ्फरपुर: बेटी -दामाद की मौत की सदमा आखिरकार श्याम सुंदर भरथिया की पत्नी ललीता देवी भरथिया नहीं बरदाश्त नहीं कर सकी. मौत की खबर सुनने के बाद बिस्तर पर गिरी ललिता का रविवार सुबह घर से शव ही उठा. चार दिनों से बेहोशी की अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी.
रविवार अहले सुबह उनके सिकंदरपुर स्थित आवास पर निधन हो गया. मौत की खबर पर पड़ोसी व रिश्तेदार भी आवास पर पहुंच गये. पूरा माहौल गमगीन हो गया.
श्याम सुंदर भरथिया एक व्यवसायी हैं. उनको एक पुत्र दीपक भरथिया व एक पुत्री प्रिंसी थी. प्रिंसी की शादी जयपुर के एक व्यवसायी राकेश मित्तल से की थी. प्रिंसी मित्तल अपने पति, देवर, सास व एक दाई के साथ खाटू श्याम की दर्शन को गयी थी. कार राकेश चला रहे थे. वहां से लौटने के क्रम में तीन मार्च को जयपुर से दस किलोमीटर पहले ही उनकी कार एक ट्रक से टकरा गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जयपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पांचों की मौत हो गयी. जब ललिता को इसकी जानकारी मिली तो वह बेचैन हो गयी. तबीयत बिगड़ने लगी थी.