24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 करोड़ की लागत से 12 पुल का निर्माण

मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत 12 पुल के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने छह पुल व पुल निर्माण विभाग ने छह पुल की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. तुर्की सरैया रोड में दूसरे किलो […]

मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत 12 पुल के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने छह पुल व पुल निर्माण विभाग ने छह पुल की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. तुर्की सरैया रोड में दूसरे किलो मीटर पर 4.59 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण होगा. वहीं खबरा लदौरा पथ पर दूसरे किलो मीटर व चौथे किमी 3.52 करोड़ व 3.53 करोड़ की राशि से पुल का निर्माण होगा. कांटी मड़वन पथ के दसवें किलो मीटर पर 4.95 करोड़, बोचहां केवटसा पथ पर 30वें किलो मीटर पर 4.68 करोड़ तथा 33वां किमी पर पिरौछा गांव के समीप 4.70 करोड़ की राशि से पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण निगम की ओर से बोचहां में गुढमी लदनिया में 2.62 करोड़, गायघाट के पिरौछा नाजीरपुर मार्ग में मकरनपुर के समीप 1.78 करोड़, बसंतपुर चैनपुर से मधुबनी जाने वाले मार्ग पर झाझा नदी पर 1.54 करोड़, भगवानपुर सीमरा गांव सहदेव भगत के घर के समीप 1.76 करोड़, मड़वन के सलाहपुर गांव बंगरी को जोरने वाले तिरहुत नहर पर 1.76 करोड़ की राशि से पुल का निर्माण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें