25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरहुत नहर का तटबंध 40 फीट में टूटा

मड़वन/मुजफ्फरपुर: मड़वन के पकड़ी पकोही गांव के पास तिरहुत मुख्य नहर का तटबंध लगभग 40 फीट बह गया. सुबह लगभग साढ़े दस बजे आरडी संख्या 704 के पास यह घटना हुई. नहर का दक्षिणी तटबंध बहा. इससे 150 घरों में पानी घुस गया. सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल में पानी फैल गया. पानी […]

मड़वन/मुजफ्फरपुर: मड़वन के पकड़ी पकोही गांव के पास तिरहुत मुख्य नहर का तटबंध लगभग 40 फीट बह गया. सुबह लगभग साढ़े दस बजे आरडी संख्या 704 के पास यह घटना हुई. नहर का दक्षिणी तटबंध बहा. इससे 150 घरों में पानी घुस गया. सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल में पानी फैल गया. पानी आने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी.

लोगों के घरों में रखा अनाज भीग गया. सूचना पाकर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता गुंजालाल राम व तिरहुत मुख्य नहर के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र प्रसाद सिंह पकड़ी पकोही पहुंचे. दोनों अधिकारियों को देखते ही ग्रामीणों ने र्दुव्‍यहार शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने कहा, आप लोगों को यहां रुकने की कोई जरूरत नहीं है. ग्रामीणों के आक्रोश को देख कर दोनों अधिकारी मौके से भाग खड़े हुये. ग्रामीणों का आरोप था, तिरहुत मुख्य नहर में घटिया काम कराया गया है. अधिकारियों व निर्माण कंपनी की मिली भगत से ऐसा हुआ है. यही वजह है, तटबंध मरम्मत होने के बाद जैसे ही पानी छोड़ा गया. तटबंध बह गया. मिट्टी भी धंस रही है. ईंट उखड़नी शुरू हो गयी है.

ग्रामीणों ने कहा, नहर की घटिया मरम्मत की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गयी थी. अधिकारियों ने जांच भी की थी, लेकिन इसके बाद निर्माण कंपनी पर कार्रवाई के बजाय ग्रामीणों को ही मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गयी थी. इसकी वजह से ग्रामीण शांत हो गये थे. अब जब तटबंध बह गया है तो ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. इससे इन लोगों में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें