27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड होम से भागा बाल कैदी बावन बीघा में धराया

मुजफ्फरपुर: रिमांड होम से लंबे समय से फरार बाल कैदी को मंगलवार की शाम बावन बीघा मोहल्ले से पकड़ लिया गया. मौके पर ही उसकी जम कर धुनाई कर मिठनपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया . पूछताछ में उसने कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. […]

मुजफ्फरपुर: रिमांड होम से लंबे समय से फरार बाल कैदी को मंगलवार की शाम बावन बीघा मोहल्ले से पकड़ लिया गया. मौके पर ही उसकी जम कर धुनाई कर मिठनपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया . पूछताछ में उसने कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, बावन विधा निवासी मदन सिंह रोड नंबर 9 में रहते है. कुछ दिन पूर्व उनके घर से हजारों रुपये नगद , घड़ी व मोबाइल फोन की चोरी कर ली गयी थी. चोरी करने के बाद चोर सिम सहित मोबाइल सेट दूसरे व्यक्ति के हाथों बेच दिया था. मंगलवार को उसी नंबर किसी कारण वश फोन किया गया, तो फोन उठाने वाले को लालच देकर बावन विघा बुलाया गया. पकड़े जाने पर उसने बताया कि उसने यह मोबाइल सुबोध कुमार से कुछ दिन पूर्व खरीदा था. वह बीएमपी के पास रह रहा है. सुबोध के बारे में जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर मोहल्ले में ले आये. मौके पर ही उसकी पिटाई की गयी. पिटाई होते ही वह उसने सब कुछ उगल दिया.

उसने बताया कि चोरी की गयी पैसे का वह दारू पी गया था. वही घड़ी को बीएमपी के पास एक मुरगा बेचने वाले दुकानदार को बेच दिया था. उसके पास से चोरी की तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बीसी लाल व दारोगा बबन बैठा ने उसे हिरासत में ले लिया. उसने बताया कि रिमांड होम से फरार होने के बाद वह चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुका है. बताया जाता है कि उसके पिता भी जेल में बंद है. इधर, देर रात उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी जारी थी. पुलिस का कहना था कि सुबोध को पकड़े जाने के बाद चोरी की कई घटनाएं सुलझ गयी है.

दुकान में धुएं से अफरातफरी
मिठनपुरा के गौशाला रोड स्थित एक ज्वैलर्स की बंद दुकान में मंगलवार की देर रात 10 बजे धुंआ उठता देख अफरातफरी मच गयी. बताया जाता है कि बालूघाट का रहने वाले दुकानदार को स्थानीय लोगों ने सूचना दे दी थी. धुआं देख आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर उपस्थित थे. देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें