मुजफ्फरपुर: शहर में अपराधियों के प्रवेश की सूचना पर मंगलवार की रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक रामदयालुनगर-भिखनपुरा मोड़ पर एसएसपी सौरभ कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया.
हालांकि इस दौरान एक भी संदिग्ध पकड़ा नहीं गया. चेकिंग के दौरान नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार, काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष केके कुरैशी, अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, ब्रrापुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सदर थानाध्यक्ष शंभु भगत सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
एसएसपी का कहना था कि अपराधियों की तलाश में जांच अभियान चलाया गया था. स्वतंत्रता दिवस पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. इधर, माना जा रहा है कि पुलिस ने अनिल ओझा व उसके सहयोगियों की तलाश में जांच अभियान चलाया था. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.