17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी पर नशा किया तो होगी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर: होली के अवसर पर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की. इसमें सभी वरीय पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया. कार्य के दौरान प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी […]

मुजफ्फरपुर: होली के अवसर पर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की. इसमें सभी वरीय पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया. कार्य के दौरान प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को किसी भी हालत में नशीला पदार्थ ग्रहण नहीं करने का निर्देश दिया.

अगर ड्यूटी दौरान कोई पदाधिकारी नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. दोनों एसडीओ व सभी वरीय अधिकारियों को बुधवार से ही 6 मार्च की देर रात तक भ्रमण करने का निर्देश दिया गया. किसी प्रकार की घटना की सूचना उपलब्ध कराने के लिए सभी सरकारी कर्मचारी, पंचायत सेवक, विकास मित्र, शिक्षक, किसान सलाहकार, राजस्व कर्मचारी, सेविका, सहायिका आशा को तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए दोनों एसडीओ, थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने को कहा गया. बैठक में डीडीसी कंवल तनुज, सिटी एसपी राजेंद्र भील, एडीएम आपदा भानु प्रताप सिंह, एडीएम सुभाष चंद्र झा, एसडीओ पश्चिमी, नुरूल हक शिवानी, टाउन डीएसपी अनिल कुमार, डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद, सीएस डॉ ज्ञान भूषण मौजूद थे.

यहां होगी विशेष निगरानी
सोडा गोदाम चौक, ब्रह्मपुरा नुनफर, कटहीपुल, सिकंदरपुर मन, बीएमपी के पीछे वाले क्षेत्र में विशेष जांच पड़ताल, होली के दिन जुम्मे की नमाज को देखते हुए सभी महत्वपूर्ण मस्जिदों के पास विशेष चौकसी रहेगी. अश्लील सीडी बेचने वाले दुकानों व अश्लील गाना बजाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं सभी पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में रहेंगे. कार्य के दौरान अनुपस्थित पदाधिकारी व पुलिस के विरुद्ध तत्काल रिपोर्ट देने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें