अगले तीन-चार दिनों तक औसतन छह से 10 किमी प्रति घंटा की गति से पछिया हवा चलने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 14 से 18 डिग्री व अधिकतम तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 20. 0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 8़ 6 डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 15़7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3़ 5 डिग्री सेल्सियस था.
Advertisement
बदरंग मौसम के बीच मनेगी होली
मुजफ्फरपुर: खराब मौसम के कारण इस बार होली बदरंग होने की संभावना है. मौसम विभाग ने ऐसे ही संकेत दिये हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आठ मार्च तक उत्तर बिहार के सभी जिलों में कमोबेश आसमान में बादल छाये रहेंगे. कभी धूप निकलेगी तो कभी बादल छाये रहेंगे. हालांकि इस दौरान बारिश होने […]
मुजफ्फरपुर: खराब मौसम के कारण इस बार होली बदरंग होने की संभावना है. मौसम विभाग ने ऐसे ही संकेत दिये हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आठ मार्च तक उत्तर बिहार के सभी जिलों में कमोबेश आसमान में बादल छाये रहेंगे. कभी धूप निकलेगी तो कभी बादल छाये रहेंगे. हालांकि इस दौरान बारिश होने के संकेत नहीं हैं.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि मौसम में यह बदलाव पूवरेत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में कायम पश्चिमी विक्षोभ का असर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement