Advertisement
कोर्ट परिसर में काउंटर खोल बेचे जायेंगे नन ज्यूडिशियल स्टांप
मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार ने वकीलों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को एडवोकेट एसोसिएशन के हॉल में बैठक की. वकीलों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने कोर्ट परिसर में पेयजल व महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था जल्द से जल्द करने का भरोसा दिलाया. डीएम ने कहा कि कोर्ट परिसर में नन ज्यूडिशयल […]
मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार ने वकीलों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को एडवोकेट एसोसिएशन के हॉल में बैठक की. वकीलों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने कोर्ट परिसर में पेयजल व महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था जल्द से जल्द करने का भरोसा दिलाया.
डीएम ने कहा कि कोर्ट परिसर में नन ज्यूडिशयल स्टांप की बिक्री के लिए एक काउंटर खोला जायेगा. इससे वकील आसानी से आवश्यकता के मुताबिक स्टांप की खरीदारी कर सकेंगे. इसके अलावा एपीपी एवं जीपी का पैनल लिस्ट सरकार को भेजने से पहले एडवोकेट एसोसिएशन व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत करने की भी बात कही. बैठक के दौरान वकीलों ने डीएम से कोर्ट परिसर में रेलवे का आरक्षण व जेनरल टिकट काउंटर खोलवाने की मांग की. इस पर डीएम ने रेलवे से बातचीत कर मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया. बैठक में एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बीके लाल, महासचिव रामशरण सिंह, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य उमेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
10 व 11 को कैंप लगाकर बनेगा आधार कार्ड
10 व 11 मार्च को कोर्ट परिसर में कैंप लगाकर वकीलों का आधार कार्ड बनाया जायेगा. डीएम ने इसको लेकर संबंधित अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किया है. बार एसोसिएशन के महासचिव सच्चिदानंद सिंह की मांग पर डीएम ने कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने का फैसला लिया. इसके अलावा वकीलों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से आर्म्स का लाइसेंस देने की भी मांग डीएम से की. कचहरी परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कर खासमहाल की जमीन पर वकीलों के बैठने के लिए भवन बनवाने की सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement