फोटो है….माधव 50- मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना मुजफ्फरपुर . अपनी मांगों को लेकर शिक्षा पदाधिकारियों के खिलाफ मंगलवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय का घेराव किया. कार्यालय के पास शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में खूब नारा लगाया. साथ ही कार्यालय के पास ही धरना पर बैठ गये. इस दौरान जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न प्रसाद सिंह ने कहा कि आवंटन रहने के बावजूद नियोजित शिक्षकों को मासिक मानदेय का भुगतान नहीं हो सका. संघ की ओर से आरोप लगाया गया कि पांच प्रखंडों में प्रधानाध्यापक के रहने के बावजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बना दिया गया. संघ के नेताओं ने कहा कि एसीपी की सूची तैयार रहने के बाद भी अभी तक घोषणा नहीं की गयी है. इसके प्रतीक्षा में बैठे कितने शिक्षक सेवा निवृत्त हो गये. संघ के उप प्रधान सचिव ने आरोप लगाया कि शिक्षकों के स्थानांतरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कनीय व वरीय को नजरअंदाज किया गया है. यही नहीं संघ ने शिक्षा पदाधिकारियों पर स्थानांतरण में लाखों रुपये पैसे के लेन-देन का भी आरोप लगाया है. मामले में संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने बताया कि उक्त मामलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात हुई है. बुधवार को संघ के प्रतिनिधियों के साथ डीइओ कार्यालय कक्ष में वार्ता होगी. धरना के दौरान संघ के सचिव विनय कुमार ठाकुर, राम छबिला राय के साथ कई प्रखंड के शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शिक्षक स्थानांतरण में रिश्वत का आरोप
फोटो है….माधव 50- मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना मुजफ्फरपुर . अपनी मांगों को लेकर शिक्षा पदाधिकारियों के खिलाफ मंगलवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय का घेराव किया. कार्यालय के पास शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में खूब नारा लगाया. साथ ही कार्यालय के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement