— गायघाट थाना क्षेत्र के बरूआरी गांव का मामला– मृतका की चाची ने दर्ज करायी प्राथमिकी — पुलिस ने अधजली शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेजागायघाट. थाना क्षेत्र के बरूआरी गांव में सोमवार की रात ससराल वालों ने एक विवाहिता(22) को जलाकर मार डाला. मंगलवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने श्मशान घाट से अधजली लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. मृतका बरूआरी निवासी रामश्रेष्ठ राम की पत्नी फुलकुमारी देवी है. इस मामले में फुलकुमारी की चाची प्रमिला देवी ने मंगलवार को गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रमिला देवी ने बताया है कि रामश्रेष्ठ राम अक्सर फुलकुमारी के साथ मारपीट कर था. सोमवार की रात रामश्रेष्ठ व उसके परिजनों ने फुलकुमारी के शरीर पर केरोसिन छिड़क जलाकर मार डाला. वहीं साक्ष्य छिपाने के लिए शव को श्मशान ले जाकर अंतिम संस्कार का प्रयास भी किया. इसी बीच फुलकुमारी के मायके वालों को इसकी सूचना मिली. इसके बाद उसकी चाची प्रमिला देवी ने थाने को सूचना देकर बताया कि उसकी भतीजी की हत्या उसके ससुराल वालों ने दी है और साक्ष्य छुपाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर अधजली लाश का बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है. इधर घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गायघाट में विवाहिता को जलाकर मार डाला
— गायघाट थाना क्षेत्र के बरूआरी गांव का मामला– मृतका की चाची ने दर्ज करायी प्राथमिकी — पुलिस ने अधजली शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेजागायघाट. थाना क्षेत्र के बरूआरी गांव में सोमवार की रात ससराल वालों ने एक विवाहिता(22) को जलाकर मार डाला. मंगलवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने श्मशान घाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement