महिलाओं से घर में शौचालय निर्माण का किया अनुरोधवारिसनगर. स्वयं सहायता समूह सदस्य समाज को आगे बढ़ाने का स्तंभ है. महिलाएं घर खर्च में कम से कम 10 फीसदी बचाकर समूह में जमा करते हैं तो इस धन से गरीबों का कल्याण होगा. साथ ही उन्हें भी मुनाफा होगा. यह बातें डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कही. मौका था प्रखंड के बेगमपुर गांव में मंगलवार को आयोजित दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र द्वारा नावार्ड संपोषित स्वयं सहायता समूह लाभांश वितरण समारोह का. इसकी अध्यक्षता राज्य में अव्वल रहे हजरत स्वयं सहायता समूह बेगमपुर की अध्यक्ष शबनम खातून ने की. संचालन अधिवक्ता कृष्ण कुमार ने की. वहीं इसकी शुरुआत डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम ने समारोह में हजरत व गंगा स्वयं सहायता समूह के 20-20 सदस्यों के बीच 8 लाख 60 हजार रुपये का लाभांश चेक के माध्यम से दिया. उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया कि जिस घर में शौचालय नहीं है वे आवेदन करें स्वच्छता भारत मिशन की ओर से उन्हें उनके घर वो खुद 12 हजार 5 सौ रुपये का चेक निर्माण के दो दिनों के अंदर लेकर पहुंचेंगे. उन्होंने बेगमपुर की इस उपलब्धि पर प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं दी. समारोह को यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एके शर्मा, बिहार ग्रामीण बैंक शाखा मथुरापुर के प्रबंधक आरके सिंह, ऋण प्रबंधक सुबोध कुमार, नावार्ड के डीडीएम शांतुन भट्टाचार्य आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन सचिव महेश कुमार ने दिया. मौके पर पंसस मो. गुलशेर, अब्दुस समद खां आदि मौजूद थे.
Advertisement
समूह सदस्य समाज को आगे बढ़ाने का स्तंभ : डीएम
महिलाओं से घर में शौचालय निर्माण का किया अनुरोधवारिसनगर. स्वयं सहायता समूह सदस्य समाज को आगे बढ़ाने का स्तंभ है. महिलाएं घर खर्च में कम से कम 10 फीसदी बचाकर समूह में जमा करते हैं तो इस धन से गरीबों का कल्याण होगा. साथ ही उन्हें भी मुनाफा होगा. यह बातें डीएम एम. रामचंद्रुडु ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement