24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में गड़बड़ी पर नपेंगे क्रय केंद्र प्रभारी

– डीएम ने धान क्रय की समीक्षा, पैक्स से होगी धान की खरीद – सीओ को मूल रसीद पर ही धान बेचने की अनुमति का निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने धान खरीद के समीक्षा में साफ तौर पर कहा है कि अगर धान क्रय में गड़बड़ी हुई तो के्रद्र प्रभारी कड़ी कार्रवाई […]

– डीएम ने धान क्रय की समीक्षा, पैक्स से होगी धान की खरीद – सीओ को मूल रसीद पर ही धान बेचने की अनुमति का निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने धान खरीद के समीक्षा में साफ तौर पर कहा है कि अगर धान क्रय में गड़बड़ी हुई तो के्रद्र प्रभारी कड़ी कार्रवाई होगी. सोमवार धान खरीद के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी क्रय केंद्र पर गड़बड़ी पाये जाने पर दोनों प्रभारी संयुक्त रुप से जिम्मेदार होंगे. औराई क्रय केद्र प्रभारी को किसानों से अधिक धान लेने के शिकायत पर जम कर फटकार लगायी गयी. किसानों से लिए गये धान को वापस करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण कर किसानों का सत्यापन करने को कहा गया. जिनसे धान की खरीद की गयी है. मिलर के पास धान भेजने में बरती जा रही अनियमितता की चर्चा के दौरान बताया गया कि धान के मिलिंग के लिए अगर मिलर को धान क्रय केंद्र तक नहीं भेजा गया है तो परिवहन व्यय का भुगतान नहीं किया जायेगा. मिलर को धान क्रय केंद्र से ले जाना है. अपने क्रय केंद्र से धान का खरीद दिखा कर परिवहन व्यय का भुगतान पाने के प्रयास करने वालों चेतावनी देते हुए डीएम ने कहा कि इनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई होगी. जिन किसानों से धान खरीद की गयी है. उन सभी किसानों का अलग – अलग संचिका बनाने का निर्देश क्रय केंद्र प्रभारी को दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता भानू प्रताप सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक खाध निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें