27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाजुक दौर से गुजर रहा मजदूर वर्ग

फोटो दीपक- इफ्टू का छठा बिहार राज्य सम्मेलन में बोले वक्तामुजफ्फरपुर. आज देश का मजदूर वर्ग अत्यंत नाजुक दौर से गुजर रहा है. मजदूरों को मिले अधिकार को छिनने की नापाक कोशिश हो रही है. साथ ही मजदूर के कानूनों में मजदूर विरोधी कई संशोधन किये जा रहे हैं. ऐसे में हम सभी को सचेत […]

फोटो दीपक- इफ्टू का छठा बिहार राज्य सम्मेलन में बोले वक्तामुजफ्फरपुर. आज देश का मजदूर वर्ग अत्यंत नाजुक दौर से गुजर रहा है. मजदूरों को मिले अधिकार को छिनने की नापाक कोशिश हो रही है. साथ ही मजदूर के कानूनों में मजदूर विरोधी कई संशोधन किये जा रहे हैं. ऐसे में हम सभी को सचेत होकर प्रतिरोध आंदोलन चलाने का विचार इस सम्मेलन में करना चाहिए. यह बातें इफ्टू के नेता अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने रविवार को इफ्टू के छठा बिहार राज्य सम्मेलन में खुले सत्र का उद्घाटन करते हुए कही. गोबरसही स्थित जामुन दास विवाह भवन में इंडियन फेडेरेशन ऑफ ट्रेड यूनियंस (इफ्टू) दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. राष्ट्रीय कमेटी के महासचिव पी प्रदीप ने आउटसोर्सिंग व ठेका प्रथा की समाप्ति व निर्माण मजदूरों के व्यापक हितों को देखते हुए उनको संगठित करके आंदोलन करना होगा. एआइकेएमएस के प्रांतीय अध्यक्ष रामवृक्ष राम ने मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को कानूनी रूप देने के खिलाफ मजदूरों को खासकर इफ्टू के किसानों के समर्थन में सक्रिय समर्थन देने की अपील की. मुख्य वक्ताओं में राष्ट्रीय कमेटी सचिव डॉ वीके पटोले, व्यास तिवारी, रूदल कुमार आदि शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन सुरेश दस कनौजिया ने किया. सोमवार को सम्मेलन के दूसरे दिन रिपोर्ट पेश की जायेगी. इसके बाद 11, 12, 13 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में होने वाले अखिल भारतीय सम्मेलन लिए प्रतिनिधियों का चुनाव होगा तथा बिहार राज्य कमेटी का चुनाव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें