पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्जतीन किशोर समेत पड़ोस की महिला आरोपितपूछताछ में जुटी मुफस्सिल पुलिस समस्तीपुर. शहर क आदर्शनगर मोहल्ला में शनिवार को हुई आयुष की मौत पर छाये रहस्यों पर से धीरे धीरे परदा उठने लगा है. पुलिस इस मामले में जहां तीन किशोरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने में जुटी है. वहीं पिता मनीष कुमार ने पड़ोस के अभिनंदन कुमार, चंदन कुमार, शुभम कुमार के अलावा पड़ोस की एक महिला को आरोपित किया है. इधर, शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. सूत्रों से छनकर आ रही जानकारियों को मानें तो आयुष की मौत गरदन के अंदरुनी उस नस के टूटने से हुई है जो चिकित्सकों के मुताबिक लाइफ लाइन मानी जाती है. इसके अलावा मृत बालक के गले पर भी फंदे जैसे निशान पाये गये हैं जिससे प्रतीत हो रहा है. घटना को अंजाम देने वालों ने उसका गला भी दबाया है. इतना ही नहीं शव के मुंह में लाल रंग की लिपटी हुई पॉलीथिन यह चीख चीख कर बयान कर रहा था कि घटना को जिसने भी अंजाम दिया है वह कितना क्रूर दिल है. इधर, पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना स्थल पर कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. इस कारण पुलिस ने अधिवक्ता मनीष कुमार के कमरे को सील कर अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस को उम्मीद है कि कमरे से ही बालक की मौत के रहस्य पर से परदा उठेगा. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तीनों नाबालिग लड़कों से पूछताछ की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर गहरायी से तफ्तीश में जुटी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गरदन की नस तोड़े जाने से हुई आयुष मौत!
पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्जतीन किशोर समेत पड़ोस की महिला आरोपितपूछताछ में जुटी मुफस्सिल पुलिस समस्तीपुर. शहर क आदर्शनगर मोहल्ला में शनिवार को हुई आयुष की मौत पर छाये रहस्यों पर से धीरे धीरे परदा उठने लगा है. पुलिस इस मामले में जहां तीन किशोरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने में जुटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement