21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप चुनाव : छह पदों के लिए शांतिपूर्ण हुआ मतदान

फोटो संख्या : 17 से 19 तक छह पदों के लिए 42 बूथों पर हुआ मतदान ताजपुर में बदला गया इवीएमकरीब 60 प्रतिशत हुआ मतदान प्रभात खबर टोली, रोसड़ाजिले में रिक्त पड़े पंचायत प्रतिनिधियों के विभिन्न पांच प्रखंड में छह पदों के लिए 42 बूथों पर रविवार को मतदान हुआ. कहीं से भी किसी अप्रिय […]

फोटो संख्या : 17 से 19 तक छह पदों के लिए 42 बूथों पर हुआ मतदान ताजपुर में बदला गया इवीएमकरीब 60 प्रतिशत हुआ मतदान प्रभात खबर टोली, रोसड़ाजिले में रिक्त पड़े पंचायत प्रतिनिधियों के विभिन्न पांच प्रखंड में छह पदों के लिए 42 बूथों पर रविवार को मतदान हुआ. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कई बूथों पर मतदाताओं की भीड़ शाम तक लगी रही तो कहीं दिन भर मतदानकर्मी वोटरों की प्रतीक्षा करते देखे गये. रोसड़ा प्रखंड के दो पंचातयों में रविवार को उपचुनाव को लेकर मतदान किया गया. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों ने अपने अपने मतों का प्रयोग किया. मतदान में लोगों ने अभिरुचि कम दिखाया. आधे दिन तक इक्का दुक्का लोग ही मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए गये. आधे दिन के बाद वोट गिराने बारी बारी से लोग आने लगे. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अंजना कुमारी ने बताया कि कुल 45 प्रतिशत मतदान हुआ. जहांगीरपुर उत्तर में पंसस पद के लिए 13 एवं भिरहा पूरब पंचायत में वार्ड सदस्य के एक पद के लिए 1 मतदान केंद्र बनाया गया था. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं एसडीओ एवं डीएसपी ने सभी बूथों पर जाकर मतदान का जायजा लिया. ताजपुर : प्रखंड के सरसौना पंचायत में मुखिया पद के लिये सभी बूथों पर 60 प्रतिशत मतदान हुए. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कुल 5372 वोटरों में 3009 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 2750 पुरूषों में 1526 व 2322 महिलाओं में 1483 लोगों ने अपने वोट डाले. बूथ नं. 24 पर कंट्रोल बटन खराब होने की सूचना पर इवीएम बदल दिये गये. चुनाव में महिलाओं का प्रतिषत पुरूष के अपेक्षा अधिक रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें