–कड़ी सुरक्षा के बीच टेंगरारी व चतुरसी में मतदान सम्पन्न– लोकतंत्र के महापर्व में दिखा मतदाताओं का उत्साह फोटो मीनापुर. लोकतंत्र के महापर्व में खराब मौसम व बंूदाबादी का असर नहीं दिखा. 95 वर्षीय पानवती देवी लाठी के सहारे पोता दिलीप कुमार के साथ मतदान करने टेंगरारी हाइस्कूल में पहुंची थी. पंचायत उपचुनाव को लेकर टेंगरारी व चतुरसी पंचायत के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की कतार लग गयी. टेंगरारी में मुखिया व चतुरसी में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए वोट डाला गया. बीडीओ शशिकांत प्रसाद ने बताया कि टेंगरारी में 65.72 व चतुरसी में 41 प्रतिशत मतदान हुआ. टेंगरारी मवि में विकास कुमार,अमरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार व अरविंद कुमार सुबह से ही कतारबद्ध थे. पहली बार मतदान कर रही सुलभ कुमारी ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेना अच्छा लगा. महिलाओं ने भी मतदान में जमकर हिस्सा लिया. सीमा देवी, सरस्वती देवी, मंजू देवी, कलावती देवी ने बताया कि पहले वोट गिरायेंगे फिर खाना बनायेंगे. मतदान केंद्र संख्या -34 पर मतदान कर घर लौट रही रेणु देवी बाइक से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गयी. एंटी लैंड माइंस के साथ पुलिस की गाड़ी गश्ती में लगी थी. देर शाम प्रखंड मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में इवीएम को जमा कराया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बूंदाबांदी व खराब मौसम में भारी पड़ा मतदान का जोश
–कड़ी सुरक्षा के बीच टेंगरारी व चतुरसी में मतदान सम्पन्न– लोकतंत्र के महापर्व में दिखा मतदाताओं का उत्साह फोटो मीनापुर. लोकतंत्र के महापर्व में खराब मौसम व बंूदाबादी का असर नहीं दिखा. 95 वर्षीय पानवती देवी लाठी के सहारे पोता दिलीप कुमार के साथ मतदान करने टेंगरारी हाइस्कूल में पहुंची थी. पंचायत उपचुनाव को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement