मुजफ्फरपुर: डीपीएस ने रविवार को अपनी तीसरी शाखा खोलने के लिए मिठनपुरा में भूमि पूजन व शिलान्यास किया. डीपीएस के सचिव रतन शंकर पराशर ने बताया कि शिलान्यास के साथ ही विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा. इसे अगले सत्र के प्रारंभ से पहले पूरा कर लिया जायेगा.
यह शाखा पूर्ण रूप से वातानुकूलित होगी. इस शाखा के निर्माण के बाद शहर के छात्रों को बेहतर शिक्षा की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि नर्सरी से लेकर बारहवीं तक की शिक्षा दी जायेगी. मौके पर विधायक रामसूरत राय, समीर कुमार, कृष्ण मोहन तिवारी, सुशील तिवारी, गौरी बाबू, राजा बाबू समेत शहर के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. भूमि पूजन कार्यक्रम का संचालन पंडित दीपक मिश्र के हाथों संचालित किया गया.