मुजफ्फरपुर : होली में हुड़दंग मचाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा. सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले व महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले पर पुलिस सादे वेश में नजर रखेगी. तेज बाइक चलाने वाले पर लगाम लगाने के लिए सड़क के मुख्य चौक – चौराहे का बैरिकेडिंग किया जायेगा. डीजे बजाने वाले के साथ भाड़ा लगाने वाले पर भी कार्रवाई होगी. रविवार को समाहरणालय सभा कक्ष में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर डीएम अनुपम कुमार ने अधिकारियों को यह निर्देश दिये.
बैठक में एसएसपी रंजीत मिश्रा, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. समिति के सदस्यों की ओर से आये सुझावों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने संबधित अधिकारी को पर्व से पहले तैयारी कर लेने को कहा गया है. खासतौर पर डीजे बजाने वाले पर रोक लगाने के लिए डीजे बजाने वाले की सूची तैयार कर 107 की कार्रवाई करने को कहा गया है. होली में पानी की किल्लत नहीं हो. इसके लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिये.