मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के सहबाजपुर गांव से चंदन कुमार झा के घर से अहियापुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी पिस्तौल व छह जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस थाने पर ही पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मीनापुर थाना के चाको छपरा निवासी सुनील कुमार झा के रूप में […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के सहबाजपुर गांव से चंदन कुमार झा के घर से अहियापुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी पिस्तौल व छह जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस थाने पर ही पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मीनापुर थाना के चाको छपरा निवासी सुनील कुमार झा के रूप में की गयी है. वह खेती करता है. वे सुबह में अपने पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ मिंटू से मिलने ग्रामीण चंदन कुमार झा के घर पहुंचे थे. गृह स्वामी व उनके पुत्र की पहल पर अहियापुर थाना पुलिस के हवाले सुनील को कर दिया गया.
जानकारी हो कि सुनील कुमार झा की बेटी इंटर की परीक्षा दे रही है. वह अपनी मां पुनीता व पुत्र प्रशांत के साथ अखाड़ाघाट शेखपुर मोहल्ला में किराये के मकान में रहते हैं. पुनिता ने अपने पति के अभद्र व्यवहार के कारण डेरा का पता नहीं बताया था. इससे वह काफी तनाव में थे.
इधर, शुक्रवार को सुनील ने अपने बेटा प्रशांत को फोन कर मिलने का इच्छा जाहिर की. इस पर वह सहबाजपुर स्थित अपने ग्रामीण चंदन कुमार झा के घर पर बुलाया था. शनिवार सुबह में प्रशांत अपनी मां के साथ सहबाजपुर पहुंचा था. जहां सुनील पहले से बैठा हुआ था. पुनिता व प्रशांत को देखते ही सुनील दोनों पर लपका और पिस्तौल निकाल कर पुनिता पर तान दिया. इसके बाद प्रशांत व चंदन ने काफी मशक्कत के बाद सुनील को कब्जे में किया व मामले की जानकारी अहियापुर थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जामदार अखिलेश कुमार शर्मा ने पिस्तौल, छह गोली व सुनील को अपने कब्जा में लिया.
बताया जाता है कि पुनिता देवी अपने पति सुनील कुमार को बिना बताये अपनी पुत्री को इंटर की परीक्षा दिलाने मीनापुर चाको छपरा से आयी थी. इसके लिए वह अपने पुत्र के सहयोग से अहियापुर शेखपुर मोहल्ला में एक कमरा किराये पर ले लिया था.
पुलिस के अनुसार सुनील का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है. न ही उसके पास उसके नाम से कोई हथियार का लाइसेंस निर्गत है. इसी गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.