* बाबा गरीबनाथ मंदिर में तीसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, प्रशासन चौकस
मुजफ्फरपुर : तीसरी सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा. आलम यह था कि आरबीटीएस कॉलेज, रामदयालु सिंह कॉलेज, मुक्तिनाथ मंदिर व डीएन हाई स्कूल में कांवरियों को ठहरने के लिए माकूल जगह नहीं मिली. कोई पेड़ के नीचे तो कोई बरामदे में बैठ कर रात्रि 12 बजे का इंतजार कर रहा था. शहर में कांवरियों का प्रवेश सुबह से ही हो गया था. शाम तक शहर में करीब 50 हजार कांवरिये आ चुके थे. लेकिन कांवरियों का कारवां लगातार बढ़ता रहा. शाम के बाद कांवरिया मार्ग में पैर रखने की जगह नहीं बची. देर रात तक कांवरियों का कारवां बाबा गरीबनाथ धाम में प्रवेश करता रहा.
तीसरी सोमवारी पर कांवरियों का सैलाब देख सेवा मे जुटे स्वयंसेवक भी हैरान थे. स्वयंसेवकों की माने तो सोमवार की सुबह तक डेढ़ लाख से अधिक कांवरिये जलाभिषेक करेंगे. कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए रविवार को पुलिस प्रशासन भी चौकस नजर आयी. पिछली सोमवारी की घटना से निबटने के लिए मंदिर के सभी मार्गो पर सुरक्षा बल तैनात किया गया.
कांवरियों की दो पंक्तियां लगायी गयी. फिर उसे अलग–अलग जत्थे में मंदिर के अंदर प्रवेश कराया गया. कंट्रोल रूम से भी लगातार कांवरियों को धैयपूर्वक पंक्ति में आकर जलाभिषेक करने का आग्रह किया गया. मंदिर के अंदर भी कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे से मंदिर के अंदर व बाहर नजर रखी जा रही थी.
* जलाभिषेक की व्यवस्था
कांवरियों की भाड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना के कारण मंदिर में रविवार की सुबह से ही जलाभिषेक की व्यवस्था की गयी. जिससे पहले आने वले कांवरिये पहले जलाभिषेक कर सके. साथ ही जलाभिषेक के लिए एक साथ उमड़ने वाली भीड़ भी थोड़ी कम होगी. लेकिन मंदिर की ओर से किये गये इस आग्रह का असर नहीं हुआ. कुछेक कांवरियों ने ही सुबह से शाम तक मंदिर में जलाभिषेक किया. हजारों कांवरिये जलाभिषेक के लिए रात का इंतजार करते रहे.
* गरीबस्थान मंदिर में दस अतिरिक्त पीएसआइ तैनात
मुजफ्फरपुर : सावन माह के तीसरे सोमवारी को लाखों कांवरियों के गरीब स्थान मंदिर में जलार्पण करने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त–दुरुस्त कर दी गयी है. मंदिर परिसर के अंदर व बाहर चप्पे–चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती के साथ एसएसपी सौरभ कुमार ने 10 अतिरिक्त पीएसआइ की तैनाती की है.
देवरिया थाने से मुकेश शर्मा, बरुराज से रणधीर कुमार, सरैया से कंचन भाष्कर, कांटी से देवानंद व अभिषेक, कटरा से संजय प्रसाद व मनोज पासवान, करजा से नीरज यादव, जैतपुरओपी से बालेश्वर प्रसाद, गायघाट से नीरज मिश्र की डयूटी रविवार की शाम 4 बजे से लेकर सोमवार तक की गयी है. यहीं नहीं मंदिर परिसर के अंदर पॉकेटमार व मनचलों पर नजर रखने के लिए दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं.
वही मंदिर परिसर के अंदर तीन शिफ्ट में एक दारोगा व दस–दस महिला व पुरुष सिपाही की तैनाती की गयी है. वही बाहरी परिसर की सुरक्षा के लिए एक दर्जन से अधिक दारोगा की डयूटी लगायी गयी है. कांवरियों को पंक्ति बद्ध होकर जलार्पण करने, पॉकेटमारों से सावधान, मुजफ्फरपुर पुलिस का सहयोग करने के लिए तीन दर्जन से अधिक पोस्टर भी नगर पुलिस की ओर से लगाया गया है. देर शाम एसएसपी खुद भ्रमण कर निरीक्षण करने में जुटे थे.
* केसरिया हुआ कांवरिया पथ
मुजफ्फरपुर : सावन की तीसरी सोमवारी. कांवरियां मार्ग पर भक्तों का रेला. रामदयालु स्थित मलंग स्थान होते हुए गरीबनाथ धाम की ओर बढ़ता कांवरियों का कारवां. कितने लोग, कितने का हुजूम. कोई आकलन नहीं. रविवार की शाम पांच बजे हैं. हलकी बारिश है. लेकिन कांवरियों के उत्साह में कोई फर्क नहीं.
बारिश में भींगते व बोल बम का उद्घोष करते लगातार आगे बढ़ रहे हैं. चेहरे पर थकान तो है, लेकिन जज्बे में कोई कमी नहीं. युवाओं सहित बुजुर्गों का का कारवां लगातार शहर में प्रवेश कर रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे गंगोत्री से कोई धारा फूट कर अनवरत बह रही हो. मलंग स्थान से रामदयालु होते हुए कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है. रामदयालु स्थित रामदयालु सिंह कॉलेज व आरबीटीएस कॉलेज कांवरियों से भरे हुए हैं. जगह नहीं मिलने के कारण कई कांवरिये मैदान में ही प्लास्टिक ओढ़ कर बैठे हैं. सड़क पर कांवरिया का काफिला लगातार बढ़ता जा रहा है.
रामदयालु से साहू रोड तक सिर्फ केसरिया ही केसरिया. कुछ लोग दौर रहे हैं तो कुछ लोग चल रहे हैं. कांवरियों की सुविधा के लिए सड़क के बीचोबीच कुर्सियां रख कर डिवाइडर बनाया गया है, जिससे उनके मार्ग में अवरोध न हो. रामदयालु में ही कई सेवा शिविर की ओर से लगाये गये तात्कालिक झरने कांवरिये की थकान कम कर रहे हैं. रास्ते में कांवरियों का पैर धोने में भी दर्जनों लोग लगे हैं. कोई सत्तू का गिलास लेकर आगे बढ़ रहा है तो कोई चाय का कप. कोई ठंडा पानी लेकर कांवरियों के पीछे भाग रहा है. हसरत इतनी की कांवरियों की सेवा का मौका मिले.
अघोरिया बाजार चौक से हरिसभा चौक तक स्वयंसेवक कांवरियों को कतारबद्ध कराने में लगे हैं. हरिसभा चौक से साहू रोड तक बहुत तेज ध्वनि में भजनों का प्रसारण हो रहा है. इन भजनों के बीच कांवरियों के बोल बम का जयकारा भी मंद पड़ रहा है. लेकिन कांवरिये अपनी धुन में हैं. प्रभात सिनेमा चौक के पास पहुंच कर कांवरिये डीएन हाई स्कूल की ओर बढ़ रहे हैं.
* भजनों पर नाचते रहे कांवरिये
रामदयालु से साहू रोड तक कांवरियों का उत्साह चरम पर था. मार्ग में प्रसारित हो रहे भजनों की धुन पर वे लगातार थिरक रहे थे. कांवरियों का जत्था कई जगह रुक कर भजनों की धुन पर थिरकता, फिर आगे बढ़ता. महिला हो या पुरुष सभी भक्ति की धुन में ऐसे रमे थे कि उन्हें किसी की परवाह नहीं थी. बस बाबा की भक्ति थी. नाचते कांवरियों पर पानी के फुहारों की वर्षा की जा रही थी. कांवरिये जब थक जाते तो स्वयंसेवक चाय से उनकी थकान कम करते. यह सिलसिला देर रात तक चला रहा.