।। प्रेमांशु शेखर ।।
मुजफ्फरपुर : डीआरआइ के हत्थे चढ़े जाली नोट के तस्कर जमील उर्फ भूरा का सीधा संपर्क डी कंपनी (दाऊद इब्राहिम) से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि डी कंपनी के लिए जाली नोट का कारोबार इकबाल काना संभाल रहा है. वह दाउद का दाहिना हाथ माना जाता है. इकबाल काना दिल्ली सहित अन्य महानगरों में जमील उर्फ भूरा के माध्यम से ही नकली नोट का जाल फैला रखा था. दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत के सबूत भी हाथ लगे है.
नेपाल में रह कर भूरा अक्सर पाकिस्तान में बैठे अपने आका इकबाल काना से बातचीत करता था. हाल में ही दिल्ली पुलिस की दबिश के बाद उसने नेपाल को ठिकाना बना लिया था. भूरा को पकड़ने के लिए भारत सरकार ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखी थी. उसके पीछे डीआरआइ के अलावा देश ही गुप्तचर एजेंसी लगी थी.
पूछताछ में भूरा ने कई सनसनीखेज खुलासे किये है, जिसके आधार पर कई एजेंसी छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के दबिश के बाद वह नेपाल चला आया था. नेपाल में इकबाल काना ने उसकी काफी मदद की थी. समझा जाता है कि इकबाल पाकिस्तान में बैठ कर डी कंपनी का जाली नोट का कारोबार संभाल रहा है. भूरा की मदद कर उसने पाकिस्तान–चाइना–नेपाल–दिल्ली तक नकली नोट का पूरा सिंडिकेट खड़ा कर लिया था.
चार माह पूर्व ही पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी इलाके से कुरियर से भेजे गये 30 लाख के नकली नोट की खेप को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. पूरे प्रकरण में इकबाल काना का नाम आया था. छानबीन में यह मामला आया था कि चाइना के शेंजन से यह खेप कुरियर की गयी थी.
* रिमांड पर लेगी दिल्ली पुलिस
जमील उर्फ भूरा का दिल्ली पुलिस रिमांड पर लेगी. बताया जाता है कि उसकी लंबे समय से दिल्ली पुलिस को तलाश थी. रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद से ही एनआइए, आइबी सहित अन्य एजेंसी उसके पीछे लगी थी. उसके खिलाफ दिल्ली व यूपी के विभिन्न थानों में हत्या, फिरौती व जाली नोट तस्करी का आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है. जाली नोटों की तस्करी करने के साथ ही आइएसआइ के लिए आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में भूरा के सहयोग करने की जांच कर रही है.
* छह साल जेल में था बंद
जमील उर्फ भूरा दिल्ली के तिहाड़ जेल में 6 साल तक जेल में बंद था. उस पर अपने पार्टनर की हत्या करने का मामला दर्ज है. बताया जाता है कि पैसे के लेन–देन में भूरा ने पार्टनर की हत्या कर दी थी. यहां बता दें कि शुक्रवार की रात उसे रक्सौल बॉर्डर के पास दबोचा गया था. पूछताछ के बाद उसे मोतिहारी जेल भेज दिया गया था. वह यूपी के हापुड़ जिला के पुरानी बाजार का रहने वाला है.
– भूरा के खिलाफ जारी थी रेड कॉर्नर नोटिस
– इकबाल काना से बातचीत के मिले सबूत
– दाऊद इब्राहिम का दायां हाथ है काना
– चाइना के रास्ते से नकली नोट की सप्लाइ
– पार्टनर की हत्या में जेल जा चुका है भूरा
– रिमांड पर लेगी दिल्ली पुलिस