12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब प्रार्थना में बच्चे लेंगे स्वच्छता की शपथ

मुजफ्फरपुर: मैं भी प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का एक सच्च दूत बनूंगा. गंदगी फैलाने से दूसरे को भी रोकूंगा. तभी बड़े होने पर मुङो स्वच्छ भारत का निवासी होने का गर्व होगा.. सुबह-सुबह कुछ इसी तरह की पंक्ति अब स्कूल परिसर में गूंजेगी. सभी स्कूलों में अब प्रात: की प्रार्थना सभा में बच्चे स्वच्छता संबंधी […]

मुजफ्फरपुर: मैं भी प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का एक सच्च दूत बनूंगा. गंदगी फैलाने से दूसरे को भी रोकूंगा. तभी बड़े होने पर मुङो स्वच्छ भारत का निवासी होने का गर्व होगा.. सुबह-सुबह कुछ इसी तरह की पंक्ति अब स्कूल परिसर में गूंजेगी. सभी स्कूलों में अब प्रात: की प्रार्थना सभा में बच्चे स्वच्छता संबंधी शपथ पत्र पढ़ेंगे.

इस संबंध में वरीय उपसमाहर्ता ने डीइओ गणोश दत्त झा को पत्र लिखा है. इसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूलों में इस तरह की प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. विभाग को शपथ पत्र की कॉपी उपलब्ध करा दी गयी है.

जय-जय मां जय भारत मां : भारत मां बच्चों से पूछे रो-रोकर एक बात, अपने तन पर गंदगी ढोती मैं रहती बेहाल, मुझको गंदगी से छुटकारा बोले कौन दिलाए, मेरा बड़ा सवाल.
हम अपने नन्हे हाथों से घर से बाहर दूर-दूर तक कर देंगे सब साफ-सफाई, तेरे ही हम प्यारे लाल, तेरा आंगन स्वच्छ कर, कर देंगे तूङो निहाल. मां मेरी मुङो झाड़ू दे दो, सफाई का संस्कार दे दो, पढ़ लिख और खेल-कूदकर, देखो हम सब ऊब गये हैं, भैया आओ, बहनों आओ सब मिल कर घर साफ कराओ, कूड़ा सिर्फ डस्टबीन में डालें, हाथ-पैर-मुंह धोकर आये, तभी तो मां खाना देती, राजा बेटा, रानी बेटी कह-कह हारी, जय जय मां.. घर साफ फिर गली-मोहल्ला, विद्यालय का परिसर चक-चक, तन स्वच्छ और मन हो निर्मल, बढ़ते जाये हम सब निर्भय, निर्भय बच्चे निर्मल देश, हल कर देंगे भारत मां के सभी छोटे-बड़े सवाल, अपने हाथों से कर देंगे उन्हें निहाल जय-जय मां जय भारत मां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें